scriptकर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर, यहां वाहनों की रफ्तार है निर्धारित, ओवरटेकिंग करने पर भी है सख्त मनाही | Adherence to safety standards in chotiya coal mine | Patrika News

कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर, यहां वाहनों की रफ्तार है निर्धारित, ओवरटेकिंग करने पर भी है सख्त मनाही

locationकोरबाPublished: Jun 25, 2019 08:09:19 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

चोटिया स्थित कोयला खदान (Coal Mine) में वाहनों को निर्धारित गतिसीमा के अंदर परिचालन अनिवार्य है। दूसरी गाडिय़ों को ओवरटेकिंग करना भी मना है। इसकी जानकारी प्रबंधन ने दी है।

कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर, यहां वाहनों की रफ्तार है निर्धारित, ओवरटेकिंग करने पर भी है सख्त मनाही

कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर, यहां वाहनों की रफ्तार है निर्धारित, ओवरटेकिंग करने पर भी है सख्त मनाही

कोरबा. कंपनी का कहना है कि बालको सुरक्षा के मानकों का पालन करता है। बालको के चोटिया कोयला खदान (Coal Mine) में प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है। डीजीएमएस के मापदंड के अनुसार काम किया जा रहा है। सुरक्षा मानदंडों के पालन के लिए चोटिया कोयला खदान (Coal Mine) आईएसओ अवार्ड से प्रमाणित है।
यह भी पढ़ें
पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ भागे गांजा तस्कर, फिर क्या था सरिया टीआई ने भी फिल्मी स्टाइल में किया पीछा, फिर जो हुआ पढि़ए पूरी स्टोरी…

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने चोटिया (Chotiya) कोयला खदान (Coal Mine) को तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किए। खदान में कर्मियों की नियुक्ति से पूर्व प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण (आईएमई) अनिवार्य है। कर्मियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण (व्हीटीसी ट्रेनिंग) दिया जाता है। खदान में प्रवेश से पूर्व कर्मी का अल्कोहल परीक्षण किया जाता है।
यह भी पढ़ें
आरोपी को सामने खड़ा देख पिता के उड़ गए होश, चोरी के बाद जमीन में गाड़ दिया था रुपया, ऐसे खुला राज…

अधिकारी कर्मियों को सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करते हैं। सुरक्षा विमर्श के दौरान यातायात नियम और डीजीएमएस के अनेक नियमों की जानकारी दी जाती है। कर्मियों को यह बताया जाता है कि खदान परिसर में वाहनों का निर्धारित गतिसीमा के अंदर परिचालन अनिवार्य है। इसके साथ ही दूसरे वाहनों की ओवरटेकिंग पर सख्त मनाही है। सभी पालियों में खनन कार्यों का निरंतर निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो