प्रशासन चुनाव कराने में व्यस्त, चोराें का गिरोह नदी नालों से खोदकर बेच रहा रेत
कोरबाPublished: Nov 04, 2023 06:07:04 pm
Crime News : सबसे अधिक अवैध रेत खनन हसदेव नदी से कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्र में किया जा रहा है।


चोराें का गिरोह नदी नालों से खोदकर बेच रहा रेत
कोरबा। Crime News : सबसे अधिक अवैध रेत खनन हसदेव नदी से कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्र में किया जा रहा है। रेत चोरी के मामले में कटघोरा और पाली क्षेत्र भी पीछे नहीं है। चोरों का गिरोह नदी नालों से ट्रैक्टर पर रेत की चोरी कर बाजार में बेच रहा है। इसके लिए ढाई से तीन हजार रुपए ले रहा है। मगर खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।