नगर में कबाड़ चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। छोटे कबाड़ चोरों को पुलिस पकडक़र खानापूर्ति कर रही है। क्षेत्र में बड़ कबाड़ चोरों को पकडऩे में पुलिस असफल साबित हो रही है। पिछले सप्ताह वार्ड क्रमांक 13 मे नल जल आपूर्ति के लिए लगाए गए मोटर पंप की चोरी कबाड़ चोरों ने कर ली। इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी है। कबाड़ी के क्रियाकलापों को लेकर नगरवासी लामबंद होकर उसके खिलाफ मोर्चा खोलकर नगर से बाहर निकाले पुलिस अधीक्षक को आवेदन भी दिया था।
कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत सलोरा के पास एचटी लाइन टॉवर को काटकर कबाड़ चोरों ने लाखों का नुकसान पहुंचाया था। इस वारदात से टॉवर झुक गया था और इस पर लगाए गए तार काफी नीचे झूल गए थे। विभाग को काफी नुकसान हुआ था। इस मामले में भी पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है। आरोपियों तक नहीं पहुंच पाने से इनके हौसले बुलंद है और आए दिन बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।