scriptआल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग : प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवाना | All India University Kickboxing | Patrika News
कोरबा

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग : प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवाना

विश्वविद्यालय की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी केएन कॉलेज से

कोरबाMar 08, 2019 / 11:32 am

Vasudev Yadav

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग : प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवाना

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग : प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवाना

कोरबा.आल इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की किकबॉक्सिंग (महिला/पुरुष) टीम रवाना हो चुकी है। विश्वविद्यालय की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी केएन कॉलेज से हैं।
बॉक्सर्स की टीम 7 से 11 मार्च तक विशाखापट्नम आंध्र प्रदेश में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता के लिए किकबाक्सर्स का चयन दिनांक 3 फरवरी को कमला नेहरू महाविद्यालय के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया गया था। जिसमे बिलासपुर, मुंगेली एवं कोरबा जिले के किकबॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें
कोरबा पुलिस के पास गंभीर अपराधों की जांच के लिए महिला अधिकारी नहीं

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता वाको किकबॉक्सिंग रूल्स के अनुसार महिला पुरुष के चार-चार वर्ग में प्वाइंट फाइटिंग, किकलाइट, फुल कांटेक्ट एवं लो किक की स्पर्धा कराई जायगी। इस आयोजन में विश्विद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 16 खिलाड़ी एवं 4 ऑफिसियल हिस्सा लेंगे। पुरुष वर्ग में ईश्वर दास, गोविंद,भोजराज, तुलसीराम, तिलक कांत, नरेंद्र साहू, राज कुमार, अशोक साहू, रमेश साहू, एसांशु पांडेय का चयन हुआ। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्लावि तिर्की का चयन किया गया।
ये सभी खिलाड़ी 8 से 11 मार्च 2019 को आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापट्नम में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कोच देवसागर साहू इंटरनेशनल रेफरी वाको इंडिया के साथ हिस्सा लेंगे।

Home / Korba / आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग : प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो