कोरबा

राम लगाएंगे नैया पार, स्मृति बोलीं सौभाग्यशाली हूं जो ऐसे विधानसभा में आने का मौका मिला जहां का नाम ही भगवान राम को समर्पित

मंच से जनता को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा

कोरबाNov 12, 2018 / 04:34 pm

Shiv Singh

मंच से जनता को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा

कोरबा. भाजपा की स्टार प्रचारक कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का चुनाव प्रचार करने रामपुर विधानसभा के ग्राम बरपाली में पहुंचीं थी। मंच से जनता को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है जो मुझे ऐसे विधानसभा में आने का अवसर मिला जहां का नाम ही भगवान राम को समर्पित है।

मंच से स्मृति ने कहा कि ये चुनाव सत्य, विकास और धर्म की लड़ाई है। इसमें जीत भाजपा की होगी। उन्होंने रामपुर क्षेत्र में विकास नहीं होने के लिए कांग्रेस को घेरा और कहा कि 2003 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी, उस समय कोरबा जिले में मात्र दो हजार बच्चे हाई स्कूल की पढाई करने जाते थे। 15 साल बाद स्थिति बदली गई है। 35 हजार छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। 2003 में 23 हाई स्कूल रामपुर थे अब यह तादात काफी बढ़ चुकी है।
Read more : चुनाव में शराब का खेल, आबकारी विभाग की महिला सब इंस्पेक्टर निलंबित 800 पेटी शराब और गाड़ी सीज
रामपुर से पिछली बार कांग्रेस के श्यामलाल जीते थे। जोकि पांच साल में बरपाली केवलदो बार आए हैं। उन्होंने जनता से कहा कि इस बार श्यामलाल को घर में ही बैठा दें। आगे स्मृति ने कांग्रेस पर योद्धा नहीं होने का अरोप लगाया और कहा कि कांग्रेसी यह समझ चुके हैं कि उनकी हार होगी। इसलिए किसी योद्धा को मैदान में नहीं उतारा है जबकि बीजेपी ने डॉ रमन सिंह को मैदान में उतारा है।

Hindi News / Korba / राम लगाएंगे नैया पार, स्मृति बोलीं सौभाग्यशाली हूं जो ऐसे विधानसभा में आने का मौका मिला जहां का नाम ही भगवान राम को समर्पित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.