कोरबा

केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला, सीटू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- आर्थिक मंदी से गुजर रहा देश

– सीटू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा न्यूनतम मजदूरी और सामान वेतनमान सहित 12 सूत्रीय कार्यक्रम लागू करे सरकार – कोल फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

कोरबाOct 20, 2019 / 08:03 pm

Vasudev Yadav

केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला, सीटू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- आर्थिक मंदी से गुजर रहा देश

कोरबा. सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद तपन सेन ने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। लोगों के पास पैसे नहीं हैं। बाजार सीमट रहा है। बिजली के उत्पादन में भी पिछले साल एक प्रतिशत की कमी आई है। सेन से आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सरकार को न्यूनतम मजूदरी 21 हजार रुपए और सामान काम सामान वेतन सहित 12 सूत्रीय मांग को लागू करने का सुझाव दिया है।
रविवार को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कोरबा के जेआरसी क्लब में ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मजदूर आंदोलन जितना कठिन दौर से अभी गुजर रहा है, उससे कठिन दौर से पूर्व में गुजर चुका है। हर बार एकजुटता से मजदूरों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि क्रांति भाषण का परिस्थितियों से ताल-मेल होना जरूरी है, अन्यथा क्रांतिकारी भाषण लोगों को ठगने वाला होता है।

महासचिव ने कॉरपोरेट टैक्स घटाने का विरोध किया। कहा कि सरकारी कर्मचारियों से सरकार अधिकतम 30 फीसदी आयकर लेती है। इसके अलावा सामान की खरीदी पर जीएसटी भी कर्मचारी देता है। जबकि कॉरपोरेट घराने से सरकार 22 फीसदी कर ले रही है। सेन से अगले साल आठ जनवरी को प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल की तैयारी में जुटने की अपील भी मजदूरों से किया।
उद्घाटन सत्र को सीटू के उपाध्यक्ष वासुदेव आचार्या, कोल फेडरेशन के महासचिव डीडी रामानंदन सहित अन्य श्रमिक नेताओं ने भी संबोधित किया। बैठक में जितेन्द्र सोढ़ी, व्हीएम मनोहर, महेश श्रीवास्तव, जीके श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या कोयलाकर्मी शामिल हुए। उद्घाटन सत्र के बाद सीटू ने शहर में पैदल रैली भी निकाली।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh news

Home / Korba / केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला, सीटू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- आर्थिक मंदी से गुजर रहा देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.