scriptAU affiliated colleges released cutoff list | Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका | Patrika News

Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका

locationकोरबाPublished: Jul 11, 2023 11:56:18 am

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कटऑफ : एसटी वर्ग से बीएससी गणित में 49.6, बीसीए में 54.2 फीसदी से अंक वाले चयनित
एयू संबद्ध महाविद्यालयों ने कटऑफ सूची जारी हो गई है। अधिकांश संकायों में प्रवेश के लिए पीजी कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ अंक गया है। सामान्य वर्ग के बीसीए संकाय के सीट के लिए 81.2 फीसदी, बीएससी जीवविज्ञान में 79.6 फीसदी, बी.कॉम में 78 फीसदी व बीए में 76.8 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं।

Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका
Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका

कोरबा. अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले के १९ शासकीय व निजी महाविद्यालय में से अधिकांश प्रबंधनों ने स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रावीण्य सूची सोमवार को जारी कर दी है। विद्यार्थी कटऑफ सूची के इंतजार में सुबह से महाविद्यालय पहुंचे हुए थे, लेकिन स्कु्रटनी की प्रक्रिया की वजह से प्रबंधनों ने देर शाम तक सूची जारी की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.