scriptकमजोर-वंचित लोगों के मसीहा थे डॉ.अंबेडकर, हमेशा किए जाएंगे याद | Baba Sahebs s Parinirvana Day | Patrika News

कमजोर-वंचित लोगों के मसीहा थे डॉ.अंबेडकर, हमेशा किए जाएंगे याद

locationकोरबाPublished: Dec 07, 2017 02:03:15 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समाज के कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ी। इसलिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।

कमजोर-वंचित लोगों के मसीहा थे डॉ.अंबेडकर, हमेशा किए जाएंगे याद
कोरबा . ओपन थियेटर में बहुजन समाज पार्टी व सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति द्वारा बुधवार को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समाज के कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ी। इसलिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी लोगों ने भारत रत्न डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल ऋषिकर भारती प्रदेश महासचिव बसपा, कार्यक्रम के अध्यक्षता धनंजय सिंह चन्द्रा ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि जिला प्रभारी डी.् आर जाटवर, एलपी खूंटे, महेंद्र निराला, रमेश जाटवर, एडी जांगड़े, फूलचंद सोनवानी जिला महासचिव, दिनेश कुर्रे, मनहरण सतरंज, सत्यजीत, दिलीप कुर्रे, धर्मेंद्र , विनोद घिर्रे, संजय मिरी, कृष्णा राठौर, राकेश डिस्पोट, पन्ना लहरे, संभु सोनवानी, रश्मि सिंह, डॉ.जयपाल सिंह, केएल कुर्रे, एसआर निराला, बलराम जांगड़े, कन्हैया चौहान, जानकी कुर्रे, कौशिल्या खूंटे, राजकुमारी नारंगे, केसर सोनवानी, गंगा बंजारे, कु. प्रज्ञा नारंगे, नेहा कुर्रे, प्रमिला पटेल, रात्रे, विजय बौद्ध, संपत ज्वाला, एएल अनंत, एआर केसरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
भारत सरकार इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बर्थवाल ने जिला स्तर के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कमजोर-वंचित लोगों के मसीहा थे डॉ.अंबेडकर, हमेशा किए जाएंगे याद
कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाते हुए उन्हें याद किया गया। उनके छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए योगदान का स्मरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर को महामानव कहा जाता है। उन्होंने देश को जो संविधान दिया है उसमें कई तरह की विशेषताएं शामिल हैं। तमाम तरह की विषम परिस्थितियों से ऊंचे उठकर डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा को हथियार बनाया और इसके माध्यम से सफलता प्राप्त की।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है वे अपने ज्ञान के जरिये अलग पहचान कायम करें। शिक्षा के स्त्रोत से अशिक्षा के अंधकार को दूर किया जा सकता है और बहुत बड़े वर्ग को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभायी जा सकती है।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी ने बाबा साहेब का जीवन में कहा कि उनका योगदान समाज को शिक्षित करने तथा एकजुटता के लिए किये गये उनके प्रयास आज भी प्रेरक हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो