scriptबरमपुर चौक अंधा मोड़ के पास जानलेवा गड्ढे, रोजाना हो रहे हादसे आवागमन हुआ मुश्किल | barmpur Chowk road to Gevra road is shabby | Patrika News

बरमपुर चौक अंधा मोड़ के पास जानलेवा गड्ढे, रोजाना हो रहे हादसे आवागमन हुआ मुश्किल

locationकोरबाPublished: Jun 24, 2019 02:17:04 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

सर्वमंगला चौकी(General post) से बरमपुर चौक से गेवरा रोड की सडक़(Road) की स्थिति जर्जर है। सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे है। वहीं पुल की रेलिंग(Bridge railing) भी टूटी हुई है। ऐसे में वाहन चालक व राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।

सर्वमंगला चौकी(General post) से बरमपुर चौक से गेवरा रोड की सडक़(Road) की स्थिति जर्जर है। सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे है। वहीं पुल की रेलिंग(Bridge railing) भी टूटी हुई है। ऐसे में वाहन चालक व राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।

बरमपुर चौक अंधा मोड़ के पास जानलेवा गड्ढे, रोजाना हो रहे हादसे आवागमन हुआ मुश्किल

कोरबा. सर्वमंगला नगर के समीप नहर मार्ग की सडक़ बदहाल हो गई है। सर्वमंगला चौकी(General post) से बरमपुर चौक से गेवरा रोड की सडक़(Road) की स्थिति जर्जर है। सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे है। वहीं पुल की रेलिंग(Bridge railing) भी टूटी हुई है। ऐसे में वाहन चालक व राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।
यह मार्ग गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा सहित अन्य नगरीय व दर्जनों उप नगरीय क्षेत्र को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ हैं। हजारों की संख्या में लोग नित्य कार्य व रोजगार के लिए शहर पहुंचते हैं। बरमपुर चौक से लगभग 200 मीटर तक की सडक़ बहुत ज्यादा खराब है। जहां दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन गड्ढे में फंस रहे है। उबड़ खाबड़ रास्तों में लोग हिचकोले खाकर सडक़ पर गिर रहे हैं। दुर्घटना में लोग चोटिल हो रहे है। जान जोखिम में डालकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर 24 घंटे कोयला से लदी भारी वाहनों का दबाव रहता है, जो तेजरफ्तार में वाहन चलाते हैं और कई बार दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जर्जर सडक़ की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। हादसे में लोगों की मौतें हो चुकी है। फिर भी आज पर्यन्त तक सडक़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बावजूद इसके एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सडक़ की दुर्दशा सुधारने की कोशिश नहीं जा रही है।

फोरलेन बनाने का प्रस्ताव, लेकिन बनेगी कब?
इस सडक़ को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन सडक़ कब बनेगी? यह सवाल लोगों के द्वारा पूछे जा रहे हैं। अब बारिश शुरू हो गई है। जर्जर सडक़ के गडï्ढे में पानी भर गया है। वाहन चालक इसकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है और वाहन गड्ढे में फंस रहे हैं।

लोगों में आक्रोश
क्षेत्र के लोगो ने कहना है कि लंबे समय से इस सडक़ जर्जर अवस्था को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। सडक़ की दुरूस्तीकरण की मांग की गई है। बावजूद इसके हमेशा से ही एसईसीएल प्रबंधन का रवैय्या ढुलमुल रहा है। एसईसीएल के इस रवैय्ये से लोगों के मन मे काफी आक्रोश है। अगर जल्द ही सडक़ की दुरूस्तीकरण नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

सर्वमंगला चौकी(General post) से बरमपुर चौक से गेवरा रोड की सडक़(Road) की स्थिति जर्जर है। सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे है। वहीं पुल की रेलिंग(Bridge railing) भी टूटी हुई है। ऐसे में वाहन चालक व राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो