कोरबा

विस्तार परियोजना को सर्वश्रेष्ठ संयंत्र का पुरस्कार

चेयरमैन ने दिया तीन लाख का ईनाम व प्रमाण पत्र

कोरबाFeb 12, 2020 / 08:38 pm

Vasudev Yadav

विस्तार परियोजना को सर्वश्रेष्ठ संयंत्र का पुरस्कार

कोरबा. एचटीपीपी विस्तार परियोजना 500 मेगावाट को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंपनी के चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला ने पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत विकास एवं उपभोक्ता में वृद्धि की जा रही है। इसलिए विद्युत उत्पादन, पारेषण व वितरण के क्षेत्र में प्रगति दर्ज की गई है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्युत संयंत्रों एवं संभाग का वार्षिक मूल्यांकन कर कंपनी प्रबंधन द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरित कर पुरस्कृत किया गया। एचटीपीपी विस्तार परियोजना 500 मेगावाट को बीते वित्तीय वर्ष में रिकार्ड उत्पादन करने पर सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह के लिए पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला ने तीन लाख का पारितोषिक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक होल्डिंग अशोक कुमार, उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा, निदेशक एचआर नरवरे, जीसी मुखर्जी, ओसी कपिला ने हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कंपनी में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों की एकजूटता व आपसी सामंजस्य से प्लांट ने यह उपलब्धि हासिल की है। भविष्य में भी प्लांट इससे बेहतर रिकार्ड स्थापित कर सके।

Home / Korba / विस्तार परियोजना को सर्वश्रेष्ठ संयंत्र का पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.