छत्तीसगढ़ के इस जिले में 3 दिन में 36 कबूतरों की मौत, जांच में पहुंची डॉक्टरों की टीम
- ब्लड फ्लू की आशंका को देखते हुए तत्काल की गई तस्दीक
- जांच में सामान्य मौत होना पाया गया

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक घर में पाले गए 36 कबूतरों (Pigeons killed in Korba) की मौत से पशु चिकित्सा विभाग सकते में आ गया। मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंची, तस्दीक करने पर पाया गया कि मौत सामान्य थी, ब्लड फ्लू के किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए। विभाग ने सैंपल लेकर रायपुर भेज दिया है।
Job: युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका, 8 हजार से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती
कोरबा के एसईसीएल कॉलोनी सुभाष ब्लॉक में रहने वाले बबलू मारवाह ने काफी समय से अपने घर में कबूतर पाल रखे हैं। इनकी संख्या वर्तमान में सैकड़ों में है । इसी में से 36 कबूतर बारी बारी से मर गए। इससे वह सकते में आ गया। इस बारे में बबलू ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया।
वेटरनरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर सोहन सिंह गुर्जर और उनके सहयोगी हितेंद्र सोनी मौके पर पहुंचे जरूरी जांच की। इसमें पाया गया कि कबूतरों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू (Bird Flu) जैसा लक्षण नहीं है और ना ही कोई कारण। सामान्य तौर पर बर्ड फ्लू में पक्षियों के आंख और नाक से पानी आने और मलद्वार में सूजन होने सहित पंखों के झड़ने की स्थिति निर्मित होती है।
पुलिस को देखते ही भागने लगा यह शख्स, जब ली गई तलाशी तो मिले 10 लाख के 400 नग हीरे
इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। विभाग ने माना कि विटामिन सी की कमी से 36 कबूतरों की मौत हुई है। बर्ड फ्लू के मद्देनजर विभाग ने पक्षी पालकों से कहा है कि अगर पक्षियों के मुंह और आंख से पानी आने जैसी समस्या नजर आए तो जल्द इसकी जानकारी विभाग को दें। इसके अलावा पक्षियों की मौत होने पर भी अवगत कराया जाए। ऐसा करने से समय पर नियंत्रण किया जाना संभव होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज