script

खुशखबर : एसईसीएल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 64,500 रुपए मिलेगा बोनस, ये भी जानें…

locationकोरबाPublished: Oct 01, 2019 09:55:59 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Bonus: मंगलवार की देर रात एसईसीएल के कर्मियों का बोनस का फैसला हो गया, हर कर्मचारी के खाते में 64 हजार 500 रूपए आएंगे।

खुशखबर : एसईसीएल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 64,500 रुपए मिलेगा बोनस, ये भी जानें...

खुशखबर : एसईसीएल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 64,500 रुपए मिलेगा बोनस, ये भी जानें…

कोरबा. कोयला उद्योग में पिछले एक पखवाड़े से बोनस को लेकर उठापटक का दौर जारी था। अलग-अलग श्रमिक संगठन बोनस की मांग को लेकर लामबंद थे। मंगलवार को बोनस को लेकर कोल इंडिया और श्रमिक संगठनों के बीच बैठक हुई। कोल इंडिया पिछली बार की तरह ही 60 हजार 500 रूपए पर अड़ा हुआ था। जबकि श्रमिक संगठन 70 हजार रूपए से अधिक की मांग कर रहे थे। श्रमिक संगठनों और कोल इंडिया के बीच मंगलवार की देर शाम बोनस पर मुहर लगी। प्रति कर्मचारी के खाते में इस बार 64 हजार 500 रूपए आएंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार चार हजार रूपए की बढ़ोतरी हुई है। जिले में कोरबा, मानिकपुर, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, सिंघाली, बगदेवा, बल्गी समेत अन्य जगहों पर एसईसीएल के 14 हजार से अधिक कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें
नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित

जिले में बटेगा 90 करोड़ का बोनस
जिले में कार्यरत एसईसीएल के 14 हजार कर्मियों में कुल 90 करोड़ का बोनस इस बार बटेगा। लंबे समय से एसईसीएल कर्मी बोनस के इंतजार में थे। हर साल दुर्गा पूजा और दीवाली पर अलग-अलग किस्तों में बोनस का भुगतान किया जाता है। कर्मियों के बोनस से शहर का मार्केट भी रफ्तार पकड़ेगा। व्यापारियों को भी इसका इंतजार था।

पिछले कुछ वर्षो में कर्मचारियों को मिले बोनस पर एक नजर
2010 -15 हजार
2011-21 हजार
2012-26,500
2013- 31,500
2014- 40,000
2015- 48,500
2016- 54,000
2017- 57,000
2018- 60,500

ट्रेंडिंग वीडियो