scriptब्रेकिंग- कटघोरा के छिर्रा में बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट फिर खुद किया सरेंडर | Breaking - In the Chirra of Kataghora the son killed his father | Patrika News

ब्रेकिंग- कटघोरा के छिर्रा में बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट फिर खुद किया सरेंडर

locationकोरबाPublished: Jan 13, 2018 03:29:27 pm

Submitted by:

Rajkumar Shah

कटघोरा के छिर्रा में तारादास महंत उम्र 55 वर्ष की हत्या उसके ही पुत्र पीताम्बर दास महंत उम्र 23 वर्ष ने की।

कटघोरा के छिर्रा में तारादास महंत उम्र 55 वर्ष की हत्या उसके ही पुत्र पीताम्बर दास महंत उम्र 23 वर्ष ने की।

कटघोरा के छिर्रा में तारादास महंत उम्र 55 वर्ष की हत्या उसके ही पुत्र पीताम्बर दास महंत उम्र 23 वर्ष ने की।

कोरबा . कटघोरा के छिर्रा में तारादास महंत उम्र 55 वर्ष की हत्या उसके ही पुत्र पीताम्बर दास महंत उम्र 23 वर्ष ने की।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच पिता द्वारा अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो तारादास महंत ने अपनी पत्नी के ऊपर हाथ उठाने लगा तो पुत्र पीताम्बर दास महंत बीच बचाव करने गया ।
तो पिता ने पुत्र को धक्का दिया उसके बाद पुत्र ने पिता को धक्का दिया। जिससे घर पर ही स्थित जांता के ऊपर गिर गया जिससे उसके सिर पर चोट आई ।

तब पिता उठकर पुत्र को मारने के लिए बड़ा तो पुत्र ने पिता के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर पुत्र पीताम्बर दास महंत कटघोरा थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर मामले विवेचना कर रही है।
उधर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हट रहा है। इसी सप्ताह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लंबे अर्से से कार्यरत 10 सिपाहियों की छुटटी हो गई है। सात पुरुष सिपाहियों को लाइन भेजा गया है। एसपी दफ्तर से हटाकर तीन महिला आरक्षकों को महिला सेल भेजा गया है।

बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनने के बाद दीपांशु काबरा हाल ही में कोरबा प्रवास पर आए थे। एसपी दफ्तर में तैनात सिपाहियों की जानकारी ली थी।

लंबे अर्से से तैनात सिपाहियों को थाना भेजने का आदेश एसपी को दिया था। इसपर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने चार 10 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। इसमें विशेष शाखा मेें पदस्थ सचिन नवनीत, स्थापना से सोहन लाल कर्ष, आवक जावक रामधन पटेल, कंटीनेंसी रवि टांडिया, रिकार्ड कीपर मानसिंह कंवर, डीएसपी हेड क्वाटर से संजू कुमार रजक, डीएम शाखा से बिरेन्द्र राजपूत, शिकायत शाखा से अजय साहू शामिल है। तीन महिला सिपाही विद्यारती दुबे, सरिता कश्यप और रेणु टोप्पो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महिला सेल भेजा गया है। एसपी डी श्रवण ने नया आदेश मंगलवार को जारी किया। संबंधित कर्मचारियों को नए स्थान पर आमद देने के लिए कहा है। नए साल में पुलिस विभाग में एसपी डी श्रवण की पहली और आखिरी सर्जरी मानी जा रही है। संभावना है कि नए एसपी मयंक श्रीवास्तव इस हफ्ते तक कोरबा आ जाएंगे। इसके बाद डी श्रवण बस्तर के लिए रवाना होंगे।

अपराध पर अंकुश लगाने की रणनीति– आईजी के निर्देश के बाद अब सिटी पुलिसिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। कोरबा शहर में पुलिस ने पीसीआर वेन की शुरूआत भी इसी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है। लोगों के लिए पीसीआर की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। पीसीआर की सुविधा सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक शहर के लोगों को मिलेगी।
कटघोरा के छिर्रा में तारादास महंत उम्र 55 वर्ष की हत्या उसके ही पुत्र पीताम्बर दास महंत उम्र 23 वर्ष ने की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो