हत्या की यह घटना कोरबा जिले के नेहरुनगर से लगे कुआंभ_ा इलाके की है। बस्ती में रहने वाले श्यामदास का 4 वर्षीय पुत्र अंशु दास गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे घर से लापता हो गया था। परिवार के सदस्यों ने दिनभर अंशु की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
अपहरण का केस दर्जकर पुलिस बालक की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार की देर रात कुआंभ_ा इलाके में घर से थोड़ी दूर झाडिय़ों में अंशु की खून से लथपथ लाश मिली। बालक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है।
चिढ़ाने से था नाराज
आरोपी किशोर ने बताया कि बालक उसे चिढ़ाया करता था। एक बार पत्थर से भी मार दिया था। इससे किशोर नाराज था। क्रोध की आग में जल रहा था। खेलने के बहाने घर से बाहर ले जाकर झाडिय़ों में सिर कुचलकर मार दिया।
आरोपी जा चुका है बाल सुधार गृह, पिता भी निगरानीशुदा
कोरबा जिले के नेहरूनगर से लगे कुआंभट्ठा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि हत्या के आरोप में पकड़ा गया 11 साल का लडक़ा बदमाश है। पहले भी बाल सुधार गृह की हवा खा चुका है। उसका पिता भी निगरानीशुदा बदमाश रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोपी लडक़े और उसके परिवार को बस्ती से हटाने की मांग की है।