scriptचैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने ऑयल टैंकर को मारी ठोकर, छह महिला यात्री के साथ दो अन्य घायल | Bus accident: Bump into passenger bus and oil tanker | Patrika News

चैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने ऑयल टैंकर को मारी ठोकर, छह महिला यात्री के साथ दो अन्य घायल

locationकोरबाPublished: Feb 29, 2020 08:21:46 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Accident news: एक अन्य घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 111 पर गुरसिया के पास ट्रक की ठोकर से एनटीपीसी के रिटायर्ड कर्मी की मौत

चैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने ऑयल टैंकर को मारी ठोकर, छह महिला यात्री के साथ दो अन्य घायल

चैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने ऑयल टैंकर को मारी ठोकर, छह महिला यात्री के साथ दो अन्य घायल

कोरबा. कटघोरा-पाली मार्ग पर ग्राम चैतमा के पास तेज रफ्तार बस ऑयल टैंकर से टकरा गई। इसमें बस में सवार छह महिला यात्री घायल हो गए। एक महिला डॉक्टर भी घायल हुई हैं। दो अन्य घायल सड़क किनारे खड़े थे। इस बीच दुर्घटना का शिकार हो गए। कोरबा से यात्रियों को लेकर पुष्पराज सर्विस की बस बिलासपुर जा रही थी। चैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑयल टैंकर को ठोकर मार दिया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
वहीं एक अन्य घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 111 पर गुरसिया के पास ट्रक की ठोकर से एनटीपीसी के रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। दर्री थानांतर्गत गोपालपुर में रहने वाला जय महेन्द्र पे्रता उम्र 53 साल दुपहिया गाड़ी से गृहगांव गुरसिया जा रहे थे।
यह भी पढ़ें
नुनेरा में हुई गायों की मौत की गूंज विधानसभा तक पहुंची, कंवर बोले जरूरत पड़ी तो खोदवाएंगे कब्र

गुरसिया के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने महेन्द्र की गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दिया। महेन्द्र हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। उनकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा। स्थानीय युवकों ने ट्रक का पीछा किया। थोड़ी दूर तक भागने के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना बांगो थाना को दी। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। दुर्घटना का कारण ट्रक की बेकाबू रफ्तार बताई जा रही है। ट्रक कटघोरा के रास्ते अंबिकापुर की ओर जा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो