scriptBus collided with trailer at Janjra Chowk, 12 passengers injured, two | जेंजरा चौक पर बस ट्रेलर से टकराकर पलटी, 12 यात्री घायल, दो गंभीर | Patrika News

जेंजरा चौक पर बस ट्रेलर से टकराकर पलटी, 12 यात्री घायल, दो गंभीर

locationकोरबाPublished: May 26, 2023 01:12:42 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

यात्रियों को कोरबा से दर्री कटघोरा के रास्ते लेकर बांगो जा रही बस जेंजरा चौक पर ट्रेलर से टकराकर पलट गई। 12 यात्रियों को चोटें आई है। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जेंजरा चौक पर बस ट्रेलर से टकराकर पलटी, 12 यात्री घायल, दो गंभीर
जेंजरा चौक पर बस ट्रेलर से टकराकर पलटी, 12 यात्री घायल, दो गंभीर

दुर्घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। साईं कृपा की सर्विस बस कोरबा से यात्रियों को लेकर बांगो जा रही थी। रास्ते में कटघोरा बायपास रोड पर जेंजरा चौक पर बस के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। इसे देखकर बस चालक का नियंत्रण हट गया। बस ट्रेलर से टकराकर चौक पर पलट गई। यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना कटघोरा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से कटघोरा के सरकारी अस्पताल रवाना किया। घटना में 12 यात्रियों को चोंटें आई है। इसमें गोवर्धन (28), रेहान (06), सकीना (30), मंजू गढेवाल (30), मोहम्मद निशाद (25), भरतलाल (21), राजू कुमार मिश्रा (38) और प्रिया रेड्डी के अलावा चार अन्य यात्री शामिल हैं। दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.