scriptएक माह की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, अपनों के संग फुर्सत में ली चाय की चुस्की | Candidates took breathed relief | Patrika News

एक माह की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, अपनों के संग फुर्सत में ली चाय की चुस्की

locationकोरबाPublished: Apr 25, 2019 11:32:48 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

– दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी बुधवार को परिवार और समर्थकों के साथ समय बिताया

एक माह की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, अपनों के संग फुर्सत में ली चाय की चुस्की

एक माह की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, अपनों के संग फुर्सत में ली चाय की चुस्की

कोरबा. टिकट की घोषणा से लेकर मतदान तक एक माह के बीच सुबह की भोर से लेकर देर रात तक भागदौड़ के बीच आखिरकार प्रत्याशियों को फुर्सत से चाय पीने का मौका मिला। दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी बुधवार को परिवार और समर्थकों के साथ समय बिताया। विधानसभावार पड़े वोटों की समीक्षा भी की।

ज्योतिनंद दुबे : दोस्तों के साथ लंबे समय बाद पी चाय
भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे दोस्तों के साथ काफी समय बाद नुक्कड़ मेें बैठकर चाय पी। खदान में काम करने वाले मजदूर और दीपका क्षेत्र के व्यवसायियों के साथ ज्योतिनंद दुबे ने समय बिताया। घर पर पत्नी, बच्चे व पूरे परिवार के साथ खाना खाया। दिनभर कार्यकर्ता व समर्थक लोकसभा चुनाव के वोट गणित की रिपोर्ट बताने पहुंचते रहे। इसके साथ ही रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी समेत अन्य नेता भी फुर्सत में रहे। पार्टी कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा।

एक माह की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, अपनों के संग फुर्सत में ली चाय की चुस्की

ज्योत्सना महंत : परिवार और मित्रों के साथ बिताया समय
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत अपना वोट जांजगीर लोकसभा में डालने के बाद देरशाम कोरबा पहुंची। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित पूरा परिवार भी शामिल था। वोटिंग के दूसरे दिन बुधवार को निवास स्थल पर परिवार और मित्रों के साथ समय बिताया। कहां कितने वोट पड़े इसकी समीक्षा भी ज्योत्सना महंत ने की। वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरुषेात्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेटट, जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी भी फुर्सत में रहे। पार्टी कार्यालय में सिर्फ पोलिंग एजेंटों की भीड़ दिखी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो