scriptCar collided with trailer on Darri bridge, painful death three youth | दर्री पुल पर ट्रेलर से भिड़ी कार, कारोबारी परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत | Patrika News

दर्री पुल पर ट्रेलर से भिड़ी कार, कारोबारी परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

locationकोरबाPublished: Jul 03, 2023 01:09:17 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

एक घंटे एक मिनट के अंतराल पर कोरबा में दो बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। आमने- सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक कोरबा के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। दूसरी बड़ी घटना पाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एसईसीएल की सरायपाली बुड़बुड़ खदान के पास हुई। आमने- सामने दो ट्रेलर टकरा गई। टक्कर इतना भयावह था कि दोनाें गाड़ियों का केबिन धंस गया। दोनाें के चालक केबिन में फंस गए। उन्हाेंने दम तोड़ दिय

दर्री पुल पर ट्रेलर से भिड़ी कार, कारोबारी परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत
दर्री पुल पर ट्रेलर से भिड़ी कार, कारोबारी परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

कोरबा. कोरबा में पहली बड़ी सड़क दुर्घटना शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात 1.32 बजे दर्री बरॉज समानांतर पुल पर हुई। मारुति ग्रांड विटारा कार सीजी 11 बीएच 7788 दर्री के रास्ते कोरबा की ओर आ रही थी। इस बीच विपरित दिशा से एक ट्रेलर आ गई। दोनों गाड़ियों के चालक खुद को नियंत्रित नहीं कर सके। गाड़ियां आमने- सामने टकरा गई। कार के सामने का हिस्सा ट्रेलर ेमें घुस गया। मारुति ग्रांड विटारा कार के परखच्चे उड़ गए। रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रात 1.32 बजे डॉयल 112 पर कॉल किया। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कार में सवार दो युवकों की सांसें थम गई थी। एक युवक जिंगदी और मौत से जूझ रहा था। डॉयल 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के समय कार में तीन युवक सवार थे। तीनों ने मौत हो गई। उनकी पहचान यश गोयल (28), रूपेश गोयल (28) और दीपक सिंह (22) से की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.