scriptतेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई बार मारी पलटी, बाल-बाल बचा चालक | Car driver injured in road accident | Patrika News
कोरबा

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई बार मारी पलटी, बाल-बाल बचा चालक

– घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है -कार में केवल चालक ही सवार था

कोरबाMay 16, 2019 / 11:46 am

Vasudev Yadav

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई बार मारी पलटी, बाल-बाल बचा चालक

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई बार मारी पलटी, बाल-बाल बचा चालक

कोरबा. सीतामणी चौक के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर बेकाबू हो गई। इसके बाद सड़क पर कई बार पलटी। घटना बुधवार सुबह लगभग नौ बजे की है। रायगढ़ का रहने वाला गोलू पटेल वैगन आर कार सीजी 13 वाई 1850 से कोरबा आ रहा था। कार की रफ्तार अधिक थी। सीतामणी चौक के पास कार डिवाइडर से टकारा कर बेकाबू हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार का दरवाजा खोलकर चालक गोलू को बाहर निकाला। उसके सिर में आंशिक चोट आई है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में केवल चालक ही सवार था। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
वहीं दूसरी ओर नातिन के निवास प्रमाणपत्र के लिए अर्जी देकर घर लौट रहे नाना को भैसमा बाजार के पास बोलेरो ने ठोकर मार दिया। इसके बाद बोलेरो एक ढाबा के करीब पहुंचकर पलट गई। घायल नाना की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

Home / Korba / तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई बार मारी पलटी, बाल-बाल बचा चालक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो