आधी रात उरगा ढाबा में खाना खाने जा रहे युवकों की कार बेकाबू होकर हसदेव बायीं तट नहर में गिर गई। दो युवक कार से बाहर निकल गए। जबकि कार चालक की तलाश जारी है।
कोरबा
Published: May 01, 2022 01:37:36 pm
घटना शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। दर्री के जैलगांव में रहने वाला रवि यादव पेशे से एक व्यापारी के घर ड्राइवरी का काम करता है। शुक्रवार की रात व्यापारी को लेकर दर्री पहुंचा था। रात में खाना नहीं खाया था। राजू प्रगतिनगर में रहने वाले अपने दोस्त कुशल दास महंत के घर पहुंचा। वहां से दोनों बिजली कर्मी शंकरलाल कंवर के घर गए। तीनों ने रात में उरगा ढाबा में जाकर खाना खाने की योजना बनाई। देर रात कार सीजी 12 बीए 2519 में बैठकर दर्री कोरबा के रास्ते उरगा जा रहे थे। रास्ते में कोरबा- चांपा मार्ग पर एसईसीएल की मानिकपुर खदान के करीब भिलाई खुद स्थित बजरंग चौक पर चालक राजू कार को नियंत्रित नहीं कर सका। कार हसदेव बायीं तट नहर की रेलिंग को तोड़कर पानी में गिर गई। शंकरलाल और कुशल दास कार से बाहर नहर में फेंका गए। दोनों तैरकर नहर के पानी से बाहर निकल गए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें