scriptसाल भर में नौ लाख 40 हजार 652 रुपए की चाय व बिस्किट खा गए अफसर, शिकायत यहां तक पहुंची, पढि़ए पूरी खबर… | Case of SECL Kusmunda | Patrika News

साल भर में नौ लाख 40 हजार 652 रुपए की चाय व बिस्किट खा गए अफसर, शिकायत यहां तक पहुंची, पढि़ए पूरी खबर…

locationकोरबाPublished: Jan 22, 2019 10:52:50 am

Submitted by:

Shiv Singh

– अब आरटीआई से जानकारी निकलने के बाद इस पर उठने लगे हैं सवाल

साल भर में नौ लाख 40 हजार 652 रुपए की चाय व बिस्किट खा गए अफसर, शिकायत यहां तक पहुंची, पढि़ए पूरी खबर...

साल भर में नौ लाख 40 हजार 652 रुपए की चाय व बिस्किट खा गए अफसर, शिकायत यहां तक पहुंची, पढि़ए पूरी खबर…

कोरबा. एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में सालभर में अफसर, दफ्तर के बाबू और कार्यालय में काम से आने वाले लोग नौ लाख ४० हजार ६५२ रुपए की चाय और बिस्किट खा गए। इतना ही एक साल में कुसमुंडा हाउस के चाय बिस्कुट और भोजन पर पांच लाख सात हजार ६७५ रुपए खर्च किए गए। इसका खुलासा सूचना का अधिकार से मिले दस्तावेज में हुआ है। अब इसकी शिकायत विजलेंस से की गई है।
कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के अधीन स्थित वित्त विभाग ने एक अप्रैल २०१६ से ३० मार्च २०१७ तक चाय बिस्किट का बिल १४ लाख ४८ हजार ३२७ रुपए का भुगतान किया है। इसकी जानकारी प्रबंधन की ओर से आरटीआई के तहत प्रदान किए दस्तावेज मिली है। इसमें बताया गया है कि उक्त अविध में कुसमुंडा जीएम कार्यालय की वित्त विभाग से चन्द्रा टी स्टॉल को छह लाख ४२ हजार ३९५ रुपए और चन्द्रा डेयरी को दो लाख ९८ हजार २५७ रुपए का भुगतान किया गया है। इसके अलावा कुसमुंडा हाउस में ठहरने वाले लोगों के चाय नाश्ते और भोजन पर पांच लाख सात हजार ६७५ रुपए का भुगतान किया गया है। अब आरटीआई से जानकारी निकलने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं बकायदा विजलेंस में इसकी शिकायत भी की गई है।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोकपर्व छेरछेरा को अन्नदान के रुप में हर्षोल्लास से मनाया

-एक साल में केंटिन को कुसमुंडा हाउस और कुसमुंडा जीएम कार्यालय से चाय नाश्ते आदि की बिल पर करीब १४ लाख ४८ हजार रुपए खर्च किए गए हैं। केंटिन कंपनी की है। बिजली पानी और कोयला आदि निशुल्क दिया जा रहा है। फिर बाजार भाव पर सामान की खरीदी भष्टाचार है- दर्शन सिंह चावला, शिकायतकर्ता

-सन् १९७७-७८ से मैं कैंटीन का संचालन कर रहा है। कंपनी ने कैंटीन लीज पर दिया है। गैस सहित अन्य सामान मैं अपने खर्च पर खरीदता हूं। पता चला है कि मेरे खिलाफ शिकायत की गई है, जो झूठी है – बीपी चन्द्रा, संचालक, चन्द्रा कैंटीन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो