scriptकेंद्र सरकार ने एसईसीएल पर बढ़ाया दबाव, कोयला सचिव दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कोरबा, उत्पादन व आपूर्ति पर करेंगे मंथन | Central Government increased pressure on SECL | Patrika News

केंद्र सरकार ने एसईसीएल पर बढ़ाया दबाव, कोयला सचिव दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कोरबा, उत्पादन व आपूर्ति पर करेंगे मंथन

locationकोरबाPublished: Oct 28, 2018 08:27:05 pm

Submitted by:

Shiv Singh

उत्पादन के साथ निजी और सार्वजनिक उद्योगों कोयला आपूर्ति पर मंथन करेंगे।

केंद्र सरकार ने एसईसीएल पर बढ़ाया दबाव, कोयला सचिव दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कोरबा, उत्पादन व आपूर्ति पर करेंगे मंथन

केंद्र सरकार ने एसईसीएल पर बढ़ाया दबाव, कोयला सचिव दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कोरबा, उत्पादन व आपूर्ति पर करेंगे मंथन

कोरबा. कोयले की मांग पूरा के लिए केन्द्र सरकार ने एसईसीएल पर दबाव बढ़ा दिया है। उत्पादन और डिस्पेच पर जोर है। इसी सिलसिले में सोमवार को भारत सरकार के कोयला सचिव इन्दरजीत सिंह दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंच रहे हैं। सचिव के शाम तक कोरबा पहुंचने की संभावना है। कोल सचिव एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा, दीपका व कुसमुंडा का दौरा करेंगे। उत्पादन के साथ निजी और सार्वजनिक उद्योगों कोयला आपूर्ति पर मंथन करेंगे।

पहले कोल इंडिया चेयरमैन आए थे
कोयले का उत्पादन और डिस्पेच बढ़ाने के लिए १० दिन पहले कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा गेवरा पहुंचे थे। उन्होंने गेवरा के साथ दीपका और कुसमुंडा खदान का निरीक्षण किया था। अधीनस्थों के साथ गेवरा और एसईसीएल मुख्यायल में बैठक की थी।

यह भी पढ़ें
अफसरों ने कहा तय डिजाइन के अनुसार हो रहा निर्माण, इधर मकान खरीदने वाले हितग्राही हुए लामबंद

मिट्टी हटाने के काम में तेजी
कोल इंडिया चेयरमैन के आने का असर खदानों की गति पर पड़ा है। गेवरा खदान में मिट्टी उत्खनन पर जोर दिया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी उत्खनन के बाद ही कोयले का उत्पादन व डिस्पेच बढ़ाया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो