7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! डीजल टैंकर और पिकअप में भिड़ंत एक की मौत, चार लोग घायल

CG Road Accident: कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में मोरगा थाना अंतर्गत तारा घाटी के पास हुए शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हो गया।

2 min read
Google source verification
accident

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में मोरगा थाना अंतर्गत तारा घाटी के पास हुए शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हो गया। डीजल टैंकर और पिकअप वाहन की आसपास में जोरदार भिड़ंत हो गई। पिकअप चालक वाहन के केबिन में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG Road Accident: नेशनल हाइवे में फिर हुआ दर्दनाक हादसा

वहीं पिकअप में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, डॉयल 112 की टीम को शनिवार सुबह 7 बजे सूचना हुआ कि ताराघाट पुटा में सड़क हादसा हुआ है। इस पर आरक्षक सुधाकर कुर्रे व चालक नीरज पाण्डेय घटनास्थल पहुंचे।

नेशनल हाईवे क्रमांक-130 पर ताराघाट मार्ग पर एक पिकअप वाहन एवं डीजल टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोट आई एवं पिकअप वाहन चालक विमलेश चौधरी पिता दिनेश चौधरी 25 वर्ष निवासी बक्सर जिला बिहार थाना धनसुई की स्टेयरिंग व्हील में फंसने व सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर मृतक को बाहर निकाला गया। टीम द्वारा मौके पर मौजूद संजीवनी 108 एवं हाइवे एंबुलेंस 1033 की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया।

नेशनल हाइवे में सात दिन में चौथी मौत

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में सात दिन के भीतर यह तीसरी मौत है। बीते रविवार 8 दिसंबर को भी नेशनल हाइवे में एक ही रात दो सड़क हादसे हुए थे। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन 9 दिसंबर को फिर सड़क हादसे में निजी कंपनी में काम से लौट रहे युवक की मौत हो गई। इधर शुक्रवार रात फिर से हाइवे में पिकअप और ट्रेलर की भिड़त से एक व्यक्ति की जान चली गई।

जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बेलगाम गाड़ियों की रतार पर अंकुश भी नहीं लग पा रहा है। तेज स्पीड ही ज्यादातर सड़क हादसों की वजह बन रही है। दूसरा, सारे सड़क हादसे रात के समय ही हो रहे हैं। पुलिस विभाग सड़क हादसों में कमी लाने अपने ओर से प्रयास करने का दावा कर रहा है लेकिन हादसों के कमी नहीं आ रही।


बड़ी खबरें

View All

कोरबा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग