कोरबा. CG crime: करतला क्षेत्र में रामपुर पेट्रोल पंप का मालिक 5 लाख रुपए की लूट (CG crime) का शिकार हो गया। हमलावर ने सिर पर डंडा से वार कर रुपए लूट लिए और भाग गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। दरअसल लुटेरे ने पेट्रोल पंप मालिक को अकेला देख हाथ देकर वाहन रुकवाया। फिर उसने कहा कि वह उसे कुछ दूर तक लिफ्ट दे दे। जब पंप मालिक ने मना किया तो सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया था।
घटना सोमवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। रामपुर में सक्ती जिला निवासी संतोष गोयल की पेट्रोल पंप है। शाम को संतोष पेट्रोल पंप से 5 लाख रुपए एक झोले में रखकर अपने घर जा रहा था। रामपुर से सक्ती की ओर बढ़ हा था कि कोरबा और सक्ती के सीमावर्ती इलाके में पैदल जा रहे एक व्यक्ति ने संतोष को रुकने के लिए हाथ दिया।
संतोष ने अपने गाड़ी की रफ्तार कम कर दी, लेकिन वह उस व्यक्ति को बैठाने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसे लेकर दोनों के बीच हाथापाई और नोंकझोंक हुई। इसी बीच व्यक्ति ने संतोष के सिर पर डंडा से हमला कर दिया। संतोष खून से लहूलुहान हो गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता हमलावर रुपए लूटकर फरार हो गया।
पुलिस मामले की कर रही जांच
लूट के बाद संतोष ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। पेट्रोल पर कार्यरत कर्मचारियों को बताया। सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन शुरु की। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से अपने हाथ में डंडा रखे हुआ था।
आशंका है कि लुटेरा घटना से पहले पेट्रोल पंप और यहां होने वाले कारोबार की रेकी की होगी। इस बात की भी संभावना है कि घटना में एक से अधिक आरोपी शामिल होंगे। हालांकि अभी तक एक ही व्यक्ति के होने की पुष्टि हुई है।
इधर लुटेरे तक पहुंचने पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर वाहनों की जांच शुरू की है। दोपहिया और चारपहिया गाडिय़ों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है लेकिन अभी तक लूट के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
Hindi News/ Korba / CG crime: पेट्रोल पंप के मालिक से मांगा लिफ्ट, मना करते ही सिर पर दे मारा डंडा, फिर 5 लाख रुपए लूटकर हुआ फरार