
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की अंडर ग्राउंड कोयला खदान बगदेवा में काम करने वाले एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर इसकी जांच की जा रही है।
एसईसीएल के ढेलवाडीह कॉलोनी में रहने वाला परमेश्वर प्रसाद बगदेवा भूमिगत खदान में एलएसडी ऑपरेटर था। शुक्रवार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे के बीच की पाली में ड्यूटी करने के लिए खदान पहुंचा था। उसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली है।
कुसमुंडा क्षेत्र में लाश मिलने से लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। ताकि खोजबीन के बाद मृतक की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि परमेश्वर ने खुदकुशी किस कारण की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना को लेकर परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कारणों का पता चल सकेगा।
Published on:
05 Jan 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
