scriptChhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य | Chhath Puja 2019 | Patrika News

Chhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य

locationकोरबाPublished: Nov 02, 2019 06:50:18 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Chhath Puja 2019: अरघ ले लीं हे छठी मईया… चल घाट छठी मईया के…, हम छठ करब… माथे दउरा उठाई के… सुन ली पुकार छठी मइया हमार…। जैसे लोकगीत छठ पर्व के अघ्र्य देने जाते हुए, कोसी भरते हुए, अघ्र्यदान के समय व घाट से वापस घर लौटते हुए व्रतियों के द्वारा गाए गए।

Chhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य

Chhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य

कोरबा. छठ महापर्व (Chhath Puja) के तीसरे दिन शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य अर्पित किया गया। इसके लिए शहर और उपनगरीय इलाके के छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जय मां छठी देवी की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। शनिवार की शाम को व्रतियों की भीड़ छठ घाटों पर जुटनी शुरू हुई। व्रती, सूप और दऊरा में पूजा सामग्री लेकर घाटों में सपरिवार पहुंचे। डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया। इस दौरान घाटों पर आतिशबाजी की गई। व्रतियों द्वारा रविवार को उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व (Chhath Puja) का समापन होगा। अनुष्ठान के बाद व्रती, पारण कर सकेंगे।
औद्योगिक नगरी में छठ पर्व की धूम रही। शहरी इलाके में जयप्रकाश कालोनी स्थित शिव मंदिर, शहीद भगत सिंह कालोनी तालाब, मानिकपुर पोखरी, सीएसईबी ढेंगुरनाला, बालको राम मंदिर, एचटीपीपी जमनीपाली, बांकीमोंगरा , सर्वमंगला मंदिर, गेवरा, दीपका, कुसमुण्डा के छठ घाट में व्रतियों ने घंटों पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया।

Chhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य
कोरबा-बालको मार्ग पर स्थित ढेंगूरनाला घाट सहित अन्य छठ घाटों की विशेष साज-सज्जा की गई। व्रती, सूर्यास्त होने के पहले ही घाटों पर सपरिवार पहुंचे। अघ्र्य अर्पण के बाद घाटों में बनाए गए सूर्य मठों में भी पूजा अर्चना की गई। श्रद्धा और भक्ति का जनसैलाब सर्वमंगला मंदिर घाट पर भी देखने को मिला। सैकड़ों व्रती ने हसदेव नदी में डुबकी लगाकर छठ का अनुष्ठान किया। शहरी इलाके के विभिन्न नदी, तालाब, नालों में भी व्रतियों ने स्नान कर अघ्र्य अर्पण का अनुष्ठान किया।


Chhath Puja 2019: छठ महापर्व पर नदी, तालाबों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,कल उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य

राम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
बालकोनगर में पूर्वांचलवासियों की सर्वाधिक संख्या है। छठ पर्व यहां विशेष तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है। घाट की साफ-सफाई करने के बाद साज-सज्जा की गई। घाटों में टेंट लगाकर रंग-बिरंगी बिजली के झालर से सजावट की गई। सूर्य डूबने के पहले ही घाटों पर व्रतियों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने छठ घाट पर आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ छठ (Chhath Puja) की खुशियां बांटी, वहीं व्रतियों ने डूबते सूर्य को अघ्र्य अर्पित कर छठ पर्व का अनुष्ठान किया।

आईटीआई चौक से लेकर चेकपोस्ट तक रौनक
छठ घाटों के आसपास दोपहर से ही पूजा की रौनक दिखने लगी थी। दोपहर तीन बजे से लोग परिवारों के साथ छठ घाटों में पहुंचे। गाजे-बाजे और आतिशबाजी करते हुए लोगों ने पूजा की। आइटीआई चौक से लेकर चेकपोस्ट, मुड़ापार बाजार से लेकर शिव मंदिर समेत अन्य जगह खासी चहल-पहल रही। घाटों से लौटते समय इन मार्गों में जाम की भी स्थिति रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो