scriptVideo- जोगी ने भी ठोंकी ताल, कहा मैं अमित शाह और राहुल को चुनौती देता हूं कि घोषणापत्र नहीं, मेरी तरह शपथ पत्र जारी करें | Chhattisgarh Election Not a manifesto, issue affidavit like me : jogi | Patrika News

Video- जोगी ने भी ठोंकी ताल, कहा मैं अमित शाह और राहुल को चुनौती देता हूं कि घोषणापत्र नहीं, मेरी तरह शपथ पत्र जारी करें

locationकोरबाPublished: Nov 11, 2018 06:42:04 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– बालको में अजीत जोगी बोले मटन ओकर और बटन मोर

जोगी ने भी ठोंकी ताल, कहा मैं अमित शाह और राहुल को चुनौती देता हूं कि घोषणापत्र नहीं, मेरी तरह शपथ पत्र जारी करें

जोगी ने भी ठोंकी ताल, कहा मैं अमित शाह और राहुल को चुनौती देता हूं कि घोषणापत्र नहीं, मेरी तरह शपथ पत्र जारी करें

कोरबा. जोगी रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बालको के रामलीला मैदान में जनता कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। बिना किसी औपचारिक स्वागत सत्कार के जोगी ने सीधे अपना भाषण शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले देश के दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह प्रदेश के दौरे पर थे। मैं दोनों को चुनौती देता हूं कि संकल्प पत्र जारी करने के बजाए मेरी तरह शपथ पत्र जारी करें। मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने शपथ पत्र दिया, जिन बातों का उल्लेख है कि उन्हें पूरा नहीं किया तो आपमें से कोई भी मुझ पर मुकदमा कर सकता है। मुझे दो साल तक की जेल हो सकती है।
जोगी ने कम समय में सभी मुद्दों को छूने का प्रयास किया। उन्होंने सरकार बनने पर बेटी पैदा होने पर फिक्स डिपॉजिट, बेरोजगारों को भत्ता व रोजगार, किसानों को बोनस, पेट्रोल के दाम, टैक्स, महिला समूह को काम, आबाटी पट्टों का वितरण, बीपीएल वर्ग को ५० किलो चांवल, गरीबों को पेंशन व महंगाई के साथ ही लगभग सभी मुद्दों का जिक्र किया। इस दौरान पार्टी के पवन अग्रवाल, दीप नारायण सोनी, अर्चना उपाध्याय सहित बीएसपी ओम प्रकाश सिंह खुसरो, डॉ जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
कोरबा की सभा में भड़के मनोज तिवारी, कहा- राहुल गांधी मैं तुम्हारी औकात बताकर रहूंगा, वीडियो में देखिए तिवारी ने और क्या कहा…

चीटफंड कंपनियों का फीता किसने काटा
पूरे भाषण में जोगी के केन्द्र में सीएम डॉ. रमन सिंह रहे। भाषण के दौरान जोगी ने बार-बार रमन सिंह को लबरा कहकर संबोधित किया। जोगी ने कहा कि करीब पांच हजार करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ के गरीबों ने चिटफंड कंपनी में लगा दिया है। यह साबित भी हो गया कि रोस वैली, साईं प्रसाद जैसी कंपनियां फर्जी है। तब निर्णय हुआ कि कंपनी की जमीन जायदाद बेचकर लोगों के पैसे चुकाए जाएंगे, लेकिन इसमें बहुत समय लगेगा। अजीत जोगी इसका इंतजार नहीं करेगा मैं अपने बजट से लोगों को मूलधन वापस करुंगा। चिटफंड कंपनी को सरकार ने बढ़ावा दिया। सीएम की पत्नी ने फीता काटकर ऐसी कंपनियों का उद्घाटन किया।

ये बालको वाले 52 साल में कमजोर कैसे हो जाते हैं
अपने भाषण के क्रम में रिटायरमेंट की उम्र पर बोलते हुए जोगी ने कहा कि मुझे भी बालको की शिकायत मिली है कि यहां ५८ साल में रिटायर कर दिया जाता है। मैं पूछता हूं कि सरकार के कर्मचारी ६० साल में कमजोर नहीं होते तो बालको के कर्मचारी ५२ साल में कैसे कमजोर हो जाते हैं। मैं ७० साल की उम्र में कमजोर नहीं हुआ हूं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो