scriptस्टार प्रचारकों की मदद से मतदाताओं को रिझाने खूब हो रही कोशिश, 17 को दर्री में सीएम तो 18 को पाली-तानाखार में हेमा लेंगी सभा | Chhattisgarh Election - Raman Singh will come tomorrow | Patrika News

स्टार प्रचारकों की मदद से मतदाताओं को रिझाने खूब हो रही कोशिश, 17 को दर्री में सीएम तो 18 को पाली-तानाखार में हेमा लेंगी सभा

locationकोरबाPublished: Nov 16, 2018 08:48:25 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– डॉ. रमन भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

स्टार प्रचारकों की मदद से मतदाताओं को रिझाने खूब हो रही कोशिश, 17 को दर्री में सीएम तो 18 को पाली-तानाखार में हेमा लेंगी सभा

स्टार प्रचारकों की मदद से मतदाताओं को रिझाने खूब हो रही कोशिश, 17 को दर्री में सीएम तो 18 को पाली-तानाखार में हेमा लेंगी सभा

कोरबा. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वोटरों को रिझाने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। हर विधानसभा में सभाएं करा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए पार्टियां हर हथकंडे अपना रही है। विधानसभा की कोरबा सीट पर भारतीय जनता पार्टी भोजपुरी गायक व दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को उतार कर चुनावी बयार को भाजपा के पक्ष में मोडऩे की कोशिश की है। योगी आदित्यनाथ के जरिए भाजपा ने हिन्दुवोटों को साधने को कोशिश की। मनोज तिवारी को कोरबा में बुलाकर पूर्वांचल वोट को भाजपा की ओर मोडऩे का प्रयास किया।
भाजपा की सभाओं का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी लगातार दो दिन दो स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा। धर्म गुरू बाल दास को उतार कर कांग्रेस ने सतनामी समाज को रिझाने की कोशिश की। नवजोत सिंह सिद्धु के जरिए युवा वोटरों को साधने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें
भाजपा पर बरसे सिद्धू कहा- पीएम मोदी का मेक इन इंडिया पकौड़ा, मोदी-रमन को कहा अंधा गुरू, बहरा चेला, दोनों नरक में ठेलम-ठेला, ये भी कहा…

दर्री में सीएम की सभा आज
चुनाव प्रचार १८ नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके दिन पहले भाजपा ने प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह को कोरबा सीट पर उतारा है। जिला भाजपा के अध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया कि डॉ. रमन सिंह १७ नंवबर को दोपहर १२ बजे दर्री पहुंचेंगे। दर्री के बस स्टैंड में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. रमन भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

हेमा मालिनी कल पोड़ी आएंगी
फिल्म अभिनेत्री व राज्य सभा सांसद हेमा मालिनी १८ नवंबर को विधानसभा सीट पाली तानाखार में सभा लेंगी। उनका कार्यक्रम विकासखंड पाली के गांव पोड़ी में आयोजित किया गया है। इसके लिए भाजपा तैयारी में जुटी है। हेमा पाली तानाखार सीट से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके लिए चुनाव प्रचार करेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो