
कोरबा. शहर के अधिकांश जगहों पर षष्ठी से विराजित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के लिए पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। एक से बढ़कर एक पंडालों में मां आदिशक्ति विराजेंगी। इधर मंदिरों में दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
नवरात्र की षष्ठी तिथि पर विराजित होने वाली दुर्गा पंडालों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जहां सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को पडऩे वाली षष्ठी तिथि पर यहां महिषासुरमर्दनी की प्रतिमा विराजित की जाएंगी। वैसे तो शहर के विभिन्न हिस्सों में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही देवी प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। लेकिन शहर के पुराने पूजा पंडालों में षष्ठी तिथि से देवी की स्थापना की जाएगी। इसमें ओल्ड पूजा पंडाल, रेलवे स्टेशन, सीतामणी,टीपी नगर, आरपीनगर फेस टू, रविशंकर शुक्ल नगर,इंदिरा नगर और सीएसईबी कॉलोनी सुपर ई सुपर एफ, आटा चक्की, लाल मैदान, बलगी स्टेडियम, कुसमुंडा बाजार, बालको के सभी सेक्टर के पूजा पंडाल शामिल हैं। जहां षष्ठी तिथि को ही देवी की स्थापना कर तीन दिनों तक ढाक की धुनों में भव्य पूजा और आरती का आयोजन किया जाता है। इसके लिए पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने के बाद मूर्ति को पंडाल तक ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इधर सोमवार को पंचमी होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रही। इसमें शहर के प्रसिद्ध मंदिरों सर्वमंगला और शिव शक्ति ? भवानी मंदिर, काली बाड़ी में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। देवी दर्शन का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी रही। वहीं मंदिरों में हो रहे पूजन में भी भीड़ देखने को मिली।
भंडारा कल- शारदेय नवरात्रि पर्व पर शांति देवी मेमोरियल सोसाइटी के द्वारा स्व. शांति देवी अग्रवाल के स्मृति में भण्डारा प्रसाद का वृहद आयोजन 27 सितम्बर को किया गया है। शांति देवी मेमोरियल सोसाईटी के संचालक सदस्य रोहित अग्रवाल ने बताया कि विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर रेणु अग्रवाल के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से नवरात्रि के पावन पर्व पर भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मॉ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर के समीप स्थित भण्डारा कक्ष में 27 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से संध्या 4 बजे तक भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया है। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर रेणु अग्रवाल ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुजनों से भण्डारा में प्रसाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
Published on:
26 Sept 2017 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
