scriptट्रेलर के पहिए के नीचे आने से बालक की दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ दादा-दादी से मिलने जा रहा था दीपका | Child's death | Patrika News

ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से बालक की दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ दादा-दादी से मिलने जा रहा था दीपका

locationकोरबाPublished: Nov 23, 2018 11:20:00 am

Submitted by:

Shiv Singh

– लोगों ने ट्रेलर मालिक की ओर से 1.17 लाख व प्रशासन से 25 हजार देने पर मामला हुआ शांत

ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से बालक की दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ दादा-दादी से मिलने जा रहा था दीपका

ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से बालक की दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ दादा-दादी से मिलने जा रहा था दीपका

कोरबा/दीपका. दादा-दादी से माता-पिता के साथ मिलने जा रहे १० साल का बालक बाइक से सड़क पर गिर गया। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने बच्चे को पहिए से दबा दिया। उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। 10 साल का बालक विकास पिता टिंकू राठौर के साथ बाइक से दीपका कृष्णानगर में निवासरत दादा-दादी से मिलने जा रहा था। बाइक पर विकास की मां भी बैठी थी। दीपका चौक के करीब बायपास मार्ग पर टिंकू की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। टिंकू और उसकी पत्नी रोड के एक किनारे गिरे। विकास दूसरी ओर सड़क के बीच गिर गया। इस बीच दीपका से कोयला लेने खदान की ओर जा रही ट्रेलर ने विकास को कुचल दिया। उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
इधर, दुर्घटना के तुरंत बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। ट्रेलर मालिक की ओर से परिवार को आठ हजार रुपए की आर्थिक मदद की बात कही। लेकिन स्थानीय लोग पांच लाख रुपए से कम सहायता राशि लेने को तैयाार नहीं थे। इससे लेकर घटना स्थल पर विवाद बना हुआ था। लोगों ने ट्रेलर मालिक की ओर से १.१७ लाख व प्रशासन से २५ हजार देने पर मामला शांत हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो