बालक के मुंह में फटा चॉकलेट बम, चेहरे के चिथड़े उड़े
कोरबाPublished: Feb 20, 2023 05:38:04 pm
कोरबा. जंगल में ***** मारने के लिए फेंका गया चॉकलेट बम संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के लिए अभिशाप बन गया। चॉकलेट समझकर पहाड़ी कोरवा परिवार का बालक मुंह में रख लिया। दांत से दबाते ही तेज ब्लॉस्ट हुआ। बालक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए। उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।


14 साल के बच्चे ने बनाई खुद के किडनैपिंग की प्लानिंग, फिर ऐसे हुआ नकली अपहरण कांड का खुलासा,14 साल के बच्चे ने बनाई खुद के किडनैपिंग की प्लानिंग, फिर ऐसे हुआ नकली अपहरण कांड का खुलासा,बालक के मुंह में फटा चॉकलेट बम, चेहरे के चिथड़े उड़े
घटना वनमंडल कोरबा अंतर्गत अजगरबहार के पास स्थित ग्राम ठोकाभाठा की है। भीखूराम का पुत्र रामप्रसाद अपने छोटे भाई बिहानू उम्र 7 वर्ष के साथ रविवार की सुबह जंगल में महुआ बिनने गया था। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल के बीच खेत में बिहानू को एक चॉकलेट जैसी वस्तु मिली। इसे चॉकलेट समझकर बिहानू ने अपने मुंह में रख लिया। दांत से दबाते ही चॉकलेट तेज आवाज के साथ फट गया।