scriptCity Bus: Private operators put 70 to 80 objections on permits | सिटी बस: निजी ऑपरेटरों ने परमिट पर लगाई 70 से 80 आपत्तियां, खारिज होने के बाद शुरु होंगी बसें | Patrika News

सिटी बस: निजी ऑपरेटरों ने परमिट पर लगाई 70 से 80 आपत्तियां, खारिज होने के बाद शुरु होंगी बसें

locationकोरबाPublished: Jan 10, 2023 05:52:08 pm

Submitted by:

AKASH SHRIVASTAV

कोरबा. सिटी बसों का संचालन अभी प्रारंभ भी नहीं हुआ है और अभी से निजी बस ऑपरेटर अड़ंगा लगाना शुरु कर दिए हैं। परमिट पर करीब ७० से ८० आपत्तियां दर्ज कराई गई है। आपत्तियां खारिज होने के बाद अब बसें शुरु हो सकेंगी। १० बसों को पहले सप्ताह शुरु करने की थी तैयारी, आपत्तियों के निराकरण की वजह से देरी

City Buses
City Buses
जनवरी के पहले सप्ताह में कोरबा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी द्वारा कुछ सिटी बसों का संचालन शुरु करने की तैयारी की गई थी। बसों के परमिट का नवीनीकरण के लिए आरटीए कार्यालय रायपुर में आवेदन दिया गया था। नियमत: इसमें आपत्तियां मंगाई जाती है। निजी बस ऑपरेटरों ने आपत्तियों की झड़ी लगा दी। बस ऑपरेटरों ने आपत्ति लगाई है कि जिन रूट पर सिटी बसों का संचालन शुरु किया जा रहा है उनमें निजी बसें चल रही है। इससे निजी बसों को घाटा होगा। हालांकि जानकार बताते हैं कि यह आपत्तियां खारिज हो जाएंगी। अगर बसों का संचालन अगर पहली बार शुरु किया जाने वाला होता तो ये आपत्ति मान्य हो सकती थी, लेकिन सिटी बसें पूर्व में चल रही थीं। कोरोनाकाल में बसों को बंद कर दिया गया था। बसें पहले से ही चल रही थी। निजी बसों को कोरोनाकाल के बाद अधिक संख्या में परमिट दिया गया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.