scriptकोयला व रेल मंत्री गोयल ने किया खदान का दौरा, कोल साइडिंग का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश | Coal and Railway Minister Goyal visited the coal mine | Patrika News

कोयला व रेल मंत्री गोयल ने किया खदान का दौरा, कोल साइडिंग का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

locationकोरबाPublished: Sep 25, 2018 07:27:05 pm

Submitted by:

Shiv Singh

मंगलवार को मंत्री कुसमुंडा खदान के खनन क्षेत्र में पहुंचे। एसईसीएल के सीएमडी व टेक्निकल डायरेक्टर, सीजीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ उत्पादन की जानकारी ली।

कोयला व रेल मंत्री गोयल ने किया खदान का दौरा, कोल साइडिंग का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कोयला व रेल मंत्री गोयल ने किया खदान का दौरा, कोल साइडिंग का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कोरबा. रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को भी जिले के दौरे पर रहे। उत्पादन और डिस्पैच पर मंत्री ने ज्यादा जोर दिया। देश में बढ़ती कोयले की मांग को लेकर खदान विस्तार की भी स्थिति देखी। मंत्री ने रेललाइन से पहले विस्तार क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल सुबह सवा दस बजे गेवरा हेलीपेड पर पहुंचे। यहां से वे दीपका खदान गए। दीपका खदान के अंदर एसईसीएल के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। खदान में लगभग 20 मिनट दौरा करने के बाद मंत्री ने कोल साइडिंग का भी जायजा लिया। साइडिंग में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा डिस्पैच पर ध्यान दें।
दीपका में मंत्री ने पौधरोपण भी किया। कोयला मंत्री फिर कुसमुंडा खदान पहुंचे। यहां का दौरा सोमवार को करना था, लेकिन विलंब की वजह से मंत्री गोयल गेवरा खदान का निरीक्षण कर सीधे रायपुर रवाना हो गए थे। मंगलवार को मंत्री कुसमुंडा खदान के खनन क्षेत्र में पहुंचे। एसईसीएल के सीएमडी व टेक्निकल डायरेक्टर, सीजीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ उत्पादन की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें
खराब रिजल्ट वाले स्कूल प्राचार्यों को अब नोटिस नहीं, इनके साथ कुछ ऐसा करेंगे डीईओ

कोयला व रेल मंत्री गोयल ने किया खदान का दौरा, कोल साइडिंग का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कुसमुंडा में प्रस्तावित साइलो व कोलवाशरी को भी देखा। व्यू प्वाइंट से कुसमुंडा खदान को देखा। कुसमुंडा रेस्ट हाउस में ही सांसद, भाजपा नेताओं के साथ लंच के बाद दोपहर दो बजे मंत्री गोयल दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
गेवरा खदान की वर्तमान क्षमता 42 मिलियन टन के आसपास है, जिसे भविष्य में 70 मिलियन टन करना है। इसी तरह कुसमुंडा में 26 मिलियन टन उत्पादन हो रहा है जो कि आने वाले वर्षों में 50 मिलियन टन होना है।
कोयला मंत्री गोयल ने सभी खदानों के विस्तार की जानकारी ली। जमीन अधिग्रहण के मामले में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। भूविस्थापितों की भी समस्या का हल निकालने को कहा गया। कोयला मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नई रेल लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। भविष्य में बिजली की खपत की तुलना में कोयला उत्पादन भी बढ़ाना है। जब तक रेललाइन बिछेगी तब तक विस्तार की कार्रवाई पूरी की जाए।

श्रमिक संगठनों ने अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी की मांग रखी
श्रमिक संगठन सीटू के वीएम मनोहर कुसमुंडा खदान में कोयला मंत्री से मिले। सीटू ने दो मांग रखी। मनोहर ने मंत्री को एसईसीएल के सभी अस्पतालों व डिस्पेंसरी में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी की जानकारी दी। बताया अगर आने वाले दिनों में भर्ती नहीं होती है तो डिस्पेंसरी बंद हो सकती है। इसके आलावा पीडीवीटी ट्रेनिंग को भी शुरू कराने की मांग की। एचएमएस ने भी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से मंत्री को अवगत कराया।

दीपका में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे
दीपका में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी केन्द्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे। सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक चावलानी, खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे सहित अन्य के साथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। मंत्री गोयल ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इन सबके पीछे कार्यकर्ताओं की मेहनत है। लगभग १५ मिनट के कार्यक्रम के बाद मंत्री खदान के लिए रवाना हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो