कोरबा

एनटीपीसी संयंत्र की 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां बंद, कोयले की कमी से जूझ रहा संयंत्र

Coal Mines:ओल्ड दीपका साइड से कोयला खनन तो शुरू हो गया है, पर डिस्पेच शुरू नहीं हो सका है। इसके साथ ही एनटीपीसी संयंत्र में कोयला संकट गहरा गया है, इसलिए…

कोरबाOct 03, 2019 / 07:10 pm

Vasudev Yadav

एनटीपीसी संयंत्र की 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां बंद, कोयले की कमी से जूझ रहा संयंत्र

कोरबा. एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट ओल्ड दीपका साइड से कोयला खनन चालू हो गया है। कोयला को टीपर के जरिए साइलो में भरा जा रहा है। शुक्रवार से सीपत संयंत्र को कोयले की आपूर्ति किए जाने की संभावना है।
गुरुवार दोपहर बाद ओल्ड दीपका साइड से खनन चालू किया गया। एक पीसी की मदद से कोयला गाडिय़ों में भरकर साइलो तक भेजा जा रहा है। साइलो भरने के बाद रेल रैक के जरिए सीपत संयंत्र को कोयले की आपूर्ति चालू हो सकेगी।
एनटीपीसी की सीपत संयंत्र से 2980 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है। दीपका खदान में पानी घुसने के बाद से कोयला खनन बंद है। स्टॉक भी सीपत संयंत्र को देने के लिए कोयला नहीं है। कोयले की कमी से एनटीपीसी प्रबंधन ने 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां बंद कर दी है। 660-660 मेगावाट की तीन इकाइयों में भी कोयले की कमी है। इसका असर बिजली उत्पादन पर पड़ा है। तीनों संयंत्रों को हाफ लोड पर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Korba news

Home / Korba / एनटीपीसी संयंत्र की 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां बंद, कोयले की कमी से जूझ रहा संयंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.