scriptकलेक्टर अचानक पहुंचीं स्कूल और आंगनबाड़ी, नहीं मिले शिक्षक और कर्मचारी तो दिए ये निर्देश… | Collector korba visits village chuiya | Patrika News

कलेक्टर अचानक पहुंचीं स्कूल और आंगनबाड़ी, नहीं मिले शिक्षक और कर्मचारी तो दिए ये निर्देश…

locationकोरबाPublished: Feb 21, 2019 02:02:14 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– छातासरई में बरगद के पेड़ के नीचे ग्रामीणों की लगाई चौपाल

कलेक्टर अचानक पहुंचीं स्कूल और आंगनबाड़ी, नहीं मिले शिक्षक और कर्मचारी तो दिए ये निर्देश...

कलेक्टर अचानक पहुंचीं स्कूल और आंगनबाड़ी, नहीं मिले शिक्षक और कर्मचारी तो दिए ये निर्देश…

कोरबा. कलेक्टर कोरबा किरण कौशल ने गुरुवार को चुईया आँगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित रहने पर हेड मास्टर का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, पटवारी आरती प्रसाद को निलम्बित करने के निर्देश दिए, सचिव नबिता दुबे को भी निलम्बित करने के निर्देश हैं।
कलेक्टर ने चुईया में संचालित बालको के ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति और निरंतर नहीं खुलने की शिकायत को गम्भीरता से लिया। बालको प्रबंधन को नोटिस जारी करने निर्देश दिए हैं। अजगरबाहर में होस्टल और स्कूल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें
बोर्ड परीक्षा : 89 केन्द्रों की गोपनीय सामग्री 20 थानो में सील

स्कूल आंगनबाड़ी के कीचेन का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। रेडी टू ईट सामग्री को जाँच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए। जसके बाद छातासरई में बरगद के पेड़ के नीचे ग्रामीणों की चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीण जनों से उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। महिलाओं ने कलेक्टर को सामने पाकर आत्मीयता से स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो