script

चिटफंड कंपनी डॉल्फिन इन्फ्रा पॉवर प्रोजेक्ट का एक और डायरेक्टर पांच साल बाद हावड़ा से गिरफ्तार

locationकोरबाPublished: Mar 06, 2020 07:52:06 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Fraud Case: आरोपी को लेकर पुलिस कोरबा पहुंची, कंपनी में 58 निवेशकों ने लगभग एक करोड़ रुपए किया था निवेश

चिटफंड कंपनी डॉल्फिन इन्फ्रा पॉवर प्रोजेक्ट का एक और डायरेक्टर पांच साल बाद हावड़ा से गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी डॉल्फिन इन्फ्रा पॉवर प्रोजेक्ट का एक और डायरेक्टर पांच साल बाद हावड़ा से गिरफ्तार

कोरबा. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चिटफंड कंपनी डॉल्फिन इन्फ्रा पॉवर प्रोजेक्ट लिमिटेड के एक और डायरेक्टर को करीब पांच साल बाद गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी के पास से निवेशकों से ठगी की राशि नहीं मिली है।
चिटफंड कंपनी डॉल्फिन इन्फ्रा पॉवर प्रोजेक्टे लिमिटेड के डायरेक्टर अनिन्द्यो पाल उम्र 43 साल को पुलिस ने हावड़ा के चटर्जी हाट से गिरफ्तार किया है। आरोपी को लेकर पुलिस कोरबा पहुंची। ठगी के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी ने कंपनी में अपनी भूमिका को स्वीकार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से दो लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कंपनी ने कोरबा में एक दफ्तर खोला था। इसमें कोरबा के 58 निवेशकों ने लगभग एक करोड़ रुपए निवेश किया था। कंपनी ने कम समय में राशि दोगुना करने का झांसा दिया। बांड की अवधि पूरी होने से पहले कोरबा छोड़कर भाग गई। इसकी शिकायत कंपनी में निवेश करने वाले कैशालराम जांगड़े ने सीएसईबी चौकी में थी। उन्होंने कंपनी में 15 लाख रुपए निवेश किया था।
कंपनी के डायरेक्टर अनिन्द्यो पॉल, शुभम बोस, देबराज मित्रा और कौशिक दत्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा चौसौबीसी के अलावा अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने लगभग पखवाड़े भर पहले कौशिक दत्ता को गिरफ्तार किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो