जिला बदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने आदेश भी जारी कर दिया है। अगले 24 घंटों में अपराधी विकास सिंह को कोरबा जिले और सीमावर्ती जिलों जांजगीर चांपा, सक्ती, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सूरजपुर जिले की सीमाओं से बाहर जाने का आदेश जारी किया गया है। विकास सिंह को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय कोरबा की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना इन जिलों की सीमाओं में अगले एक वर्ष की अवधि तक प्रवेश नहीं करने का भी आदेश दिया गया है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि उसके खिलाफ 14 अपराधिक मामलों और चार प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों के बाद भी अपराधिक प्रवृत्तियों पर रोक नहीं लग पा रही है। आम जनता अपराधी के विरूद्ध छोटी-मोटी घटनाओं में पुलिस रिपोर्ट करने में भी असुरक्षित महसूस करती है। अपराधी के इस क्षेत्र में रहने से भविष्य में भी उसके अपराधों में संलग्न रहने और अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देने की भी संभावना है।
कांग्रेसियों में नाराजगी
प्रशासन की इस कार्रवाई से विकास सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। विकास के समर्थक नाराज हैं। कांग्रेस के अंदर भी प्रशासन की कार्रवाई पर चर्चा हो रही है। कांग्रेसी इस बात से नाराज हैं कि प्रदेश में सरकार रहते हुए भी कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से विकास सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। विकास के समर्थक नाराज हैं। कांग्रेस के अंदर भी प्रशासन की कार्रवाई पर चर्चा हो रही है। कांग्रेसी इस बात से नाराज हैं कि प्रदेश में सरकार रहते हुए भी कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।