scriptContract laborers beat the rhythm, strike for regularization | ठेका मजदूरों ने ठोकी ताल, नियमितीकरण के लिए हड़ताल | Patrika News

ठेका मजदूरों ने ठोकी ताल, नियमितीकरण के लिए हड़ताल

locationकोरबाPublished: Jul 01, 2023 11:52:03 am

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

कोरबा@पत्रिका. बिजली कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों ने ताल ठोक दी है। नियमितिकरण और दुर्घटना बीमा 15 लाख रुपए देने की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया है।

ठेका मजदूरों ने ठोकी ताल, नियमितीकरण के लिए हड़ताल
ठेका मजदूरों ने ठोकी ताल, नियमितीकरण के लिए हड़ताल

एक दिन की इस हड़ताल में ठेका मजदूरों ने काम नहीं किया। इसका असर कोरबा में छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कारखानों और बिजली वितरण कंपनी में देखा गया है। उत्पादन कंपनी में कम मजदूरों से काम चलाया गया। वितरण कंपनी में कॉल सेंटर पर कर्मचारियों की कमी पड़ गई। लाइन बनाने के लिए लाइनमैन नहीं पहुंच सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.