script88 फीसदी हुआ कोरोना का रिकवरी रेट, साढ़े 12 हजार पॉजिटिव केस में आधे मरीज शहर के | Corona recovery rate is 88 percent in korba | Patrika News

88 फीसदी हुआ कोरोना का रिकवरी रेट, साढ़े 12 हजार पॉजिटिव केस में आधे मरीज शहर के

locationकोरबाPublished: Nov 27, 2020 10:01:57 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

103 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के हिसाब से पाली विकासखंड में रिकवरी रेट जिले में सबसे अधिक है। पाली में कोरोना मरीजों की औसत रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है।

88 फीसदी हुआ कोरोना का रिकवरी रेट, साढ़े 12 हजार पॉजिटिव केस में आधे मरीज शहर के

88 फीसदी हुआ कोरोना का रिकवरी रेट, साढ़े 12 हजार पॉजिटिव केस में आधे मरीज शहर के

कोरबा. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा संक्रमित मरीजों को ठीक करने मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। औसत रिकवरी रेट बढ़कर 88 प्रतिशत हो गया है। जिले में अब तक 12 हजार 851 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से तीन हजार 830 ग्रामीण क्षेत्र से और नौ हजार 021 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। 11 हजार 391 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में एक हजार 357 संक्रमित मरीजों की इलाज कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। 103 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के हिसाब से पाली विकासखंड में रिकवरी रेट जिले में सबसे अधिक है। पाली में कोरोना मरीजों की औसत रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है। इस ब्लॉक में 817 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें से 774 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 39 एक्टिव केस है।

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में अब तक 400 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसमें से अभी तक इलाज के बाद 384 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 15 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 855 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से 776 ठीक हो गए हैं तथा 72 सक्रिय केस हैं। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक पांच हजार 971 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।

इसमें इसमें से पांच हजार 176 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 733 सक्रिय मरीज हैं। कटघोरा विकासखंड में मिले तीन हजार 648 कोरोना मरीजों में से अब तक एक हजार तीन हजार 221 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। 402 मरीजों का इलाज जारी है। करतला में एक हजार 160 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से एक हजार 60 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो