scriptअजगरबहार पहुंचे कोरोना के कर्मवीर, कोरवा व बिरहोर परिवारों में बांटे राशन सामग्री, मास्क का किया वितरण | Corona's karmveer arrived at the azgarbahar | Patrika News

अजगरबहार पहुंचे कोरोना के कर्मवीर, कोरवा व बिरहोर परिवारों में बांटे राशन सामग्री, मास्क का किया वितरण

locationकोरबाPublished: May 02, 2020 01:08:29 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

कोरोना के कर्मवीर पुलिस के जवान दीन-दुखियों व जरूरतमंदों को हर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने में जी-जान से जुटे हुए हैं। खुद की व परिवार की चिंता किए बिना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

अजगरबहार पहुंचे कोरोना के कर्मवीर, कोरवा व बिरहोर परिवारों में बांटे राशन सामग्री, मास्क का किया वितरण

अजगरबहार पहुंचे कोरोना के कर्मवीर, कोरवा व बिरहोर परिवारों में बांटे राशन सामग्री, मास्क का किया वितरण

कोरबा. लॉकडाउन के दौरान कोरोना के कर्मवीर पुलिस के जवान दीन-दुखियों व जरूरतमंदों को हर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने में जी-जान से जुटे हुए हैं। खुद की व परिवार की चिंता किए बिना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही संकट की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी भी अपने कर्मों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी गरीबों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहीं हैं वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने मॉस्क भी उपलब्ध करा रहीं हैं।
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में फंसे हैं और आना चाहते हैं वापस तो डायल करें 07759-228548

अजगरबहार पहुंचे कोरोना के कर्मवीर, कोरवा व बिरहोर परिवारों में बांटे राशन सामग्री, मास्क का किया वितरण
लॉक डाउन के कारण दूरस्थ अंचलों में कोरवा और बिरहोर जनजाति के सामने इस समय भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। दूरस्थ अंचलों तक राशन सामग्री के अभाव में इन ग्रामीणों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस जवान ने दूरस्थ अंचल ग्रामों में पहुंचकर उन लोगों को राशन उपलब्ध कराया, साथ ही उनके साथ कुछ पल बिताए। उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेसिंग के बारे में बताया। बालकोनगर के थाना प्रभारी लखन लाल पटेल व साथी स्टाफ के द्वारा अजगरबहार में कोरवा और बिरहोर 35 परिवारों को राशन सामग्री व मॉस्क का वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो