scriptVIDEO : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम | Councilor said that we are not working in the ward for this in opposit | Patrika News

VIDEO : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम

locationकोरबाPublished: Sep 13, 2019 09:11:07 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

नेताजी की नापजोख : समस्याएं इतनी की देख कर नहीं लगता की नेता प्रतिपक्ष का है वार्ड

VIDEO : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम

VIDEO : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम

कोरबा. वार्ड क्रमांक 13 जिसके आधे हिस्से पर परिवहन नगर बसा हुआ है वहीं कुछ हिस्सा रहवासी क्षेत्र है। पांच साल गुजर गए। वार्ड में काफी काम तो हुए, लेकिन कुछ जरुरी थे। वे अब तक नहीं हो सके हैं। हालांकि कार्यकाल के आखिरी में इस वार्ड को एक संजीवनी जरुर मिली है, जिसमें टीपीनगर को शिफ्ट करने का मार्ग प्रशस्त हो सका है। इसके अलावा अब तक धूल, गड्ढे, भारी वाहनों से वार्ड को मुक्ति नहीं मिल सकी है। वार्ड में मूलभूत समस्याओं का भी अंबार है।

READ MORE : बोनस को लेकर बैठक के लिए प्रबंधन की ओर से ट्रेड यूनियनों को अब तक नहीं आया बुलाव…

वार्ड की जमीनी हकीकत
टीपी नगर वार्ड की सडक़ें पांच साल पहले काफी खराब थी। इंदिरानगर से लेकर पार्किंग एरिया की सडक़ों पर चलना मुश्किल हो गया था। सडक़ों को लेकर काफी काम कराए गए हैं। इंदिरानगर में नया गार्डन स्वीकृत कराया गया, जो कि अब तक अधूरा है। स्टेडियम रोड नई बनी, लेकिन चलना मुश्किल हो गया है। रहवासी इलाके व टीपीनगर क्षेत्र के बीच सडक़ पर लगते जाम की वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। १५ ब्लॉक में भी मूलभूत समस्याओं का अंबार है। बस्ती क्षेत्र में काम कम हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो