कोरबाPublished: Jul 11, 2023 11:43:58 am
CHOTELAL YADAV
कोरबा@पत्रिका. कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पालिका परिषद की सामान्य सभा बुलाने की मांग की है। अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बुलाने की मांग को लेकर आठ पार्षर्दों ने हस्ताक्षर किया है।
इसमें पालिक परिषद के उपाध्यक्ष बजरंग लाल पटेल, वार्ड क्रमांक - ४ आजाद नगर की पार्षद अर्चना अग्रवाल, वार्ड १४ भगत सिंह के पार्षद शरद कुमार अग्रवाल, संजय नगर वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद ममता अग्रवाल, राजीव नगर वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद मुरली साहू, वार्ड 13 रानी दुर्गावती नगर के पार्षद आत्माराम देवांगन, वार्ड 12 सरदार पटेल नगर की पार्षद शैल बाई आर्मो और वार्ड 03 के अम्बेडकर नगर के निर्दलीय पार्षद किशोर दिवाकर शामिल हैं। सोमवार को कटघोरा नगर पालिका परिषद के आठ पार्षद कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।