scriptखेत में पके हुए धान की फसल को काटकर रखा था किसान, दूसरे दिन लेने गए तो नजारा देख उड़ गए होश | Crop theft | Patrika News

खेत में पके हुए धान की फसल को काटकर रखा था किसान, दूसरे दिन लेने गए तो नजारा देख उड़ गए होश

locationकोरबाPublished: Nov 10, 2019 02:05:35 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Crop theft: किसान अपने खेत की फसल काटकर खेत में ही छोड़ दिया था। दूसरे दिन ले जाने के लिए जब किसान पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। फिर…

खेत में पके हुए धान की फसल को काटकर रखा था किसान, दूसरे दिन लेने गए तो नजारा देख उड़ गए होश

खेत में पके हुए धान की फसल को काटकर रखा था किसान, दूसरे दिन लेने गए तो नजारा देख उड़ गए होश

कोरबा. जमीन के झगड़े में फसल को जबरदस्ती बांधकर उठा ले जाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम बगधरीडांड के नेवरियापारा में रहने वाले शिवरतन सिंह ने लगभग दो हेक्टेयर खेत पर धान की फसल उगाया था। फसल पक कर तैयार हुई। शिवरतन ने फसल को काटकर खेत में छोड़ दिया। वह फसल को बांधकर घर ले जाने की तैयारी कर रह था। इसके पहले सात नवंबर को एक पक्ष ने कटी हुई फसल को जबरदस्ती बांधकर अपने घर ले गया।
यह भी पढ़ें
अश्वमेध महायज्ञ : जानें 251 कुंड के लिए प्रदेश के कितने जिलों के पवित्र स्थलों से लाई गई है मिट्टी

शिवरतन का कहना है कि लगभग दो हेक्टेयर खेत पर लगी फसल को बांधकर रामदुलार, राजकुमार, रामसिंह, अजय, जयपाल, खीकराम, अजत, विमल, रूकमीन बाई, ननकीराम आदि ले गए। शिवचरण ने बताया कि यह जमीन उसके कब्जे में है। इसका बी-वन खसरा भी उसके पास है। हालांकि शिवरतन ने पुलिस को यह भी बताया है कि जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है और मामला राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें
Fraud: पेट्रोल पंप मालिक को बिहार कंस्ट्रक्शन ने ऐसे लगाया 34 लाख का चूना, पढि़ए पूरी खबर…

किसान शिवरतन ने घटना की शिकायत पाली थाने में की है। उसने दूसरे पक्ष पर चोरी करने का आरोप लगाया है। बताया है कि दूसरा पक्ष फसल की चोरी कर अपने आंगन में रखा हुआ है। पुलिस शिवरतन की शिकायत पर जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो