scriptग्रैंड कैंप फायर समारोह में दिखी विभिन्न राज्यों की संस्कृति, डीईओ बोले स्काउट सेवाभावी बनाने वाली संस्था | Culture of various states, appeared at the Grand Camp Fire Festival | Patrika News

ग्रैंड कैंप फायर समारोह में दिखी विभिन्न राज्यों की संस्कृति, डीईओ बोले स्काउट सेवाभावी बनाने वाली संस्था

locationकोरबाPublished: Sep 22, 2018 11:33:05 am

Submitted by:

Shiv Singh

इस ट्रेनिंग कोर्स के प्रत्येक प्रतिभागी में सीखने की ललक

इस ट्रेनिंग कोर्स के प्रत्येक प्रतिभागी में सीखने की ललक

इस ट्रेनिंग कोर्स के प्रत्येक प्रतिभागी में सीखने की ललक

कोरबा. स्काउट आंदोलन श्रेष्ठ व सेवाभावी नागरिक तैयार करने वाली संस्था है। उन्होंने कहा कि सीखाना तब संभव होता है जब कोई सीखना चाहता है। इस ट्रेनिंग कोर्स के प्रत्येक प्रतिभागी में सीखने की ललक है।

यह उद्गार जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने रीजनल लेवल डिजास्टर मैनेजमेंट एण्ड प्रिपेयर्डनेस ट्रेनिंग कोर्स फ ॉर रोवर्स, रेंजर्स के ग्रैंड कैंप फायर समारोह में व्यक्त किए। पांडेय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। शिविर में छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, राज्स्थान, मध्यप्रदेष, गोवा आदि राज्यों की लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के कमांडेंट बीके यमुना ने युवाओं से समाज व देषश की प्रगति में योगदान देने का आव्हान किया।
Read more : भू विस्थापित हुए मुखर, सीएम व केन्द्रीय मंत्री की अटल विकास यात्रा का करेंगे बहिष्कार


ट्रेनिंग कोर्स के पांचवे दिवस की देर संध्या श्रम कल्याण केन्द्र, एचटीपीपी के बाहरी परिसर में ग्रैंड कैंप फ ायर समारोह आयोजित हुआ। ‘जोत से जोत जलाते चलो’ गीत के बीच रोवर्स, रेंजर्स ने हाथों में कैंड्ल्स लिए शिविर ज्वाल प्रज्ज्वलित किया। इसके पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ हुआ। रोवर्स, रेंजर्स ने अपने- अपने राज्यों के लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एनटीपीसी कोरबा यूनिट के कमांडेंट बीके यमुना ने बताया कि स्कूल लाइफ में वे भी स्काउट थे।
उन्होंने कहा कि वर्दी धारण करने के बाद समाज व देश के प्रति जवाबदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। इस ट्रेनिंग कोर्स के प्रत्येक प्रतिभागी में सीखने की ललक है। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत संबोधन दिया। लीडर ऑफ कोर्स एवं आरओसी वेस्र्टन रिजन महिन्द्र षर्मा ने ट्रेनिंग कोर्स की जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया। समारोह में अतिथि के तौर पर सीआईएसएफ, एनटीपीसी कोरबा के असिस्टेेंट कमांडेंट जयदीप चौधरी, जिला मुख्यालय आयुक्त विवेक लांडे, संध्या पांडेय सहित प्रषिक्षक टीके पाठक, केबी कटोच, रमेष पटनायक, सुनीता बरमैया, षैलजा आउटी उपस्थित थीं।

अतिथियों के हाथों नौ राज्यों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा की ओर से ट्रेनिंग कोर्स के प्रशिक्षकों व सहयोगी स्टॉफ को स्मृति चिन्ह, थैंक्स सर्टिफि केट व उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। संचालन रेखारानी लाल ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो