scriptविद्युत वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई, डीई का स्थानांतरण व एई का रोका गया वेतन, इस पर भी गिरी कार्रवाई की गाज… | DE transferred | Patrika News

विद्युत वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई, डीई का स्थानांतरण व एई का रोका गया वेतन, इस पर भी गिरी कार्रवाई की गाज…

locationकोरबाPublished: Jun 25, 2019 01:41:41 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

ऊर्जाधानी की चरमराई विद्युत वितरण व्यवस्था (Power distribution system) पर शासन ने अंतत: सख्त कार्रवाई की है। वितरण व्यवस्था (Distribution system) दुरुस्त नहीं कर पाने वाले अफसरों को इससे तगड़ा झटका लगा है। शहरी क्षेत्र के डीई तरूण ठाकुर का स्थानांतरण कर दिया गया है। दर्री और पाड़ीमार जोन के एई का वेतन रोका गया है। जबकि बांगो के जेई को सस्पेंड कर कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

विद्युत वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई, डीई का स्थानांतरण व एई का रोका गया वेतन, इस पर भी गिरी कार्रवाई की गाज...

विद्युत वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई, डीई का स्थानांतरण व एई का रोका गया वेतन, इस पर भी गिरी कार्रवाई की गाज…

कोरबा. लंबे समय से जिले के शहरी क्षेत्र के विद्युत वितरण व्यवस्था (Power distribution system) की जिम्मेदारी संभालने वाले तीन जोन के डीई तरूण ठाकुर का स्थानांतरण धमतरी के कुरूद में किया गया है। कोरबा शहर में कौन आएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली नहीं है। जब तक कोरबा आने वाले डीई का आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक ठाकुर कार्य करते रहेंगे। हालांकि इन्हें जल्द ही जिले से कार्यमुक्त कर देने की की भी जानकारी मिली है।
ठाकुर के अलावा शहरी क्षेत्र के दर्री जोन के एई पीएल महेश्वरी और पाड़ीमार जोन के एई मनीष श्रीवास के विरूद्ध भी कार्रवाई की गई है। शहर के दोनों सहायक यंत्रियों का लापरवाही भरी कार्यशैली के लिए वेतन रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें
होटल संचालकों का ढुलमूल रवैया देख अधिकारी बिफरे, इस वजह से लगाया इतना जुर्माना

दरअसल सहायक यंत्री स्तर के अफसरों पर कार्यवाही का अधिकार जिले में पदस्थ अधीक्षण यंत्री को नहीं होता। इसलिए इनका वेतन रोकने की कार्यवाही करने के साथ ही श्रीवास और महेश्वरी पर कठोर कार्रवाई के लिए जिला स्तर से शासन को पत्र लिखा गया है। इन दोनों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। विद्युत वितरण की गड़बड़ी से सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे सरकार बैकफुट पर है। कार्रवाई करके यह बताने की कोशिश कर रही है कि वितरण में गड़बड़ी करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह इंजीनियर ही क्यों न हो।

बिना सूचना छोड़ा मुख्यालय, हुए सस्पेंड
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांगो में पदस्थ जेई एनके सोनी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए बिना 11 से 21 जून तक कार्य से अनुपस्थित रहे। इसे घोर लापरवाही मानते हुए अधीक्षण यंत्री ने सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विद्युत वितरण व्यवस्था (Power distribution system) को सुचारू नहीं रख पाने के कारण डीई का ट्रांसफर हुआ है। जबकि दो एई का वेतन रोका गया है, और जेई को सस्पेंड किया गया है। लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर आगे भी कठोर कार्यवाही होगी- पीवी सजीव, अधीक्षण यंत्री, सीएसपीडीसीएल, कोरबा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो