scriptइस मृत जंगली जानवर को देखकर घबरा गए ग्रामीण, पास जाकर देखा तो गर्दन पर थे तीर के हमले के निशान | Dead animal found in the forest | Patrika News

इस मृत जंगली जानवर को देखकर घबरा गए ग्रामीण, पास जाकर देखा तो गर्दन पर थे तीर के हमले के निशान

locationकोरबाPublished: May 26, 2019 11:30:01 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

-पाली के लब्दापारा का मामला

इस मृत जंगली जानवर को देखकर घबरा गए ग्रामीण, पास जाकर देखा तो गर्दन पर थे तीर के हमले के निशान

इस मृत जंगली जानवर को देखकर घबरा गए ग्रामीण, पास जाकर देखा तो गर्दन पर थे तीर के हमले के निशान

पाली. गर्मी के बढ़ते प्रकोप से जंगलों में नदी नाले व अन्य पानी के स्रोत सूख गए हैं, जिसके कारण जंगली जानवर चारे व पानी की तलाश में ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं और शिकारियों के शिकार बन रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पोड़ी लब्दापारा के निकट एक जंगलीसूअर मृत अवस्था में मिला है। पिग (सूअर) के गर्दन पर तीर के जख्म है। मामले की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें
खूब भा रहा हाथियों को कोरबा का जंगल, बना लिया अपना स्थाई ठिकाना, ये है वजह…

पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी के आश्रित ग्राम लब्दापारा जाने वाले मार्ग पर परसवानी डबरी के समीप शनिवार की सुबह एक मादा जंगलीसूअर मृत पाया गया। ग्राम लब्दापारा के ग्रामीण सुबह उठकर जब उक्त डबरी की ओर गए थे इसी दौरान उन्होंने जंगलीसूअर को मृतावस्था में देखा। इसके गर्दन के पास गहरे चोट के निशान हैं। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि शिकार किये जाने की नीयत से तीर के हमले से मादा मादासूअर की मौत हुई है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना से पाली वनपरिक्षेत्र अमला अवगत करा करा दिया गया। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो