खुद के मंडप के लिए समान लेना गए युवक की बाइक ट्रेक्टर से टकराई, मौत
हरदीबाजार के ग्राम रेंकी का मामला, परिवार मेंं पसरा मातम
मृतक युवक की 10 को हल्दी और 13 को जानी थी बारात

कोरबा. खुद के मंडप के लिए समान लेने गए युवक की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की बुधवार को हल्दी की रस्म और १३ को बिलासपुर बारात जानी थी।
हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के ग्राम रैंकी में रहने वाले आशीष पटेल २६ वर्ष की बिलासपुर में शादी तय हुई थी। बुधवार को घर में हल्दी की रस्म थी। घर पर मेहमान भी पहुंच चुके थे। हल्की की रस्म के लिए कुछ समान कम पड़ रहे थे। तो घर के पास ही स्थित एक दुकान में समान खरीदने रात ९ बजे युवक खुद गया हुआ था। समान खरीदने के बाद दुकान में कोल्ड्रींक पीने के बाद घर के लिए रवाना हुआ। इसी बीच सामने एक ट्रैक्टर आ रही थी। ट्रैक्टर का सिर्फ एक ही लाइट जल रहा था। आशीष को लगा कि बाइक है। वह सीधे ट्रेक्टर से जा टकराया। घटना से उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर सोल्ड थी। ट्रैक्टर को जप्त कर चालक राकेश पोर्ते के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर इस घटना के बाद पटेल परिवार में मातम पसर गया। परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल था। एक साथ दो परिवार की खुशी मातम में बदल गई।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज