घटना स्थल से फिसलते हुए लगभग 100 मीटर तक चलकर मेला ग्राउंड के पास रूकी। कार का चालक गाड़ी के भीतर दब गया। जबकि दूसरी कार का चालक गाड़ी लेकर आगे की ओर फरार हो गया। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हाइड्रा की मदद से कार को उठाया गया।
सुबह शाम सड़क पर बिगडै़ल युवकों की रेसिंग से राहगिरों की सुरक्षा खतरें में
पिछले कई माह से बिगडै़ल युवाओं का गिरोह शहर की सड़कों पर उत्पात मचा रहा है। रात नौ बजे के बाद बाइकर्स का गिरोह सीएसईबी चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर रेसिंग लगाता है। इसमें पांच या इससे से अधिक बाइकर्स शामिल होती है। घंटाघर- बुधवारी बाजार, सीएसईबी चौक- ट्रांसपोर्ट नगर के बीच रेसिंग करते हैं। इन गाड़ियों में कान फोड़ू हार्न या जलंधर लाइलेंसर भी लगा हुआ है। अचानक इन गाड़ियों की आवाज को सुनकर आसपास से गुजरने वाले राहगीर डर जाते हैं।
पिछले कई माह से बिगडै़ल युवाओं का गिरोह शहर की सड़कों पर उत्पात मचा रहा है। रात नौ बजे के बाद बाइकर्स का गिरोह सीएसईबी चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर रेसिंग लगाता है। इसमें पांच या इससे से अधिक बाइकर्स शामिल होती है। घंटाघर- बुधवारी बाजार, सीएसईबी चौक- ट्रांसपोर्ट नगर के बीच रेसिंग करते हैं। इन गाड़ियों में कान फोड़ू हार्न या जलंधर लाइलेंसर भी लगा हुआ है। अचानक इन गाड़ियों की आवाज को सुनकर आसपास से गुजरने वाले राहगीर डर जाते हैं।
चालकों पर पुलिस की कार्रवाई बंद
लगभग एक साल से शहर में बिगडै़ल चालकों पर पुलिस की कार्रवाई बंद है। शहर के भीतर होने वाली पुलिस की कार्रवाई थम गई है। इसका लाभ बिगडै़ल चालक उठा रहे हैं। इससे लोग परेशान है। इसपर रोक लगाने के लिए लोग पुलिस से उम्मीद की आस लगाए हुए हैं।