रेलवे पार्किंग से ठेकेदारों का मोह भंग, एक पखवाड़ा से बंद है सुविधा
कोरबाPublished: Nov 12, 2022 11:50:07 am
कोरबा. रेलवे प्रबंधन ने कोरबा स्टेशन के पार्किंग का ठेका राशि इतनी अधिक रख दी है कि ठेकेदार भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण एक पखवाड़े से पार्किंग बंद है। गाडिय़ां पार्किंग स्थल के बाहर असुरक्षा के बीच खड़ी हो रही है। मजबूरी में यात्री अपनी गाडिय़ों को खड़ी कर रहे हैं, तो कई लोगों को सुबह ऑटो में अधिक किराया देकर स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है।


रेलवे पार्किंग से ठेकेदारों का मोह भंग, एक पखवाड़ा से बंद है सुविधा
रेलवे स्टेशन कोरबा का वाहन पार्किंग स्टैंड एक पखवाड़े से बंद है। ठेकेदार ने वैकल्पिक व्यवस्था तक पार्किंग चलाने से मना कर दिया। इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने कोरबा स्टेशन में पार्किंग के लिए अस्थाई तौर पर तीन माह के लिए निविदा जारी किया, लेकिन ठेकेदारों ने पार्किंग संचालन के लिए रुचि नहीं दिखाई। इसकी वजह राशि अधिक होना बताया जा रहा है।