डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेंट्रल ग्रिड से खरीदेगी 1000 मेगावाट बिजली, रांची लाइन से होगी आपूर्ति
कोरबाPublished: Nov 08, 2022 07:16:23 pm
कोरबा. आने वाले दो वर्षों में बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने सेंट्रल सेक्टर से १००० मेगावाट बिजली खरीदने के लिए नेशनल पॉवर ग्रिड से एमओव्यू किया है। यह लाइन एक से डेढ़ साल मेें तैयार हो जाएगी। पॉवर ग्रिड के धरमयजगढ़(भैसमा) स्टेशन में लगेंगे २२० केवी क्षमता के दो ट्रांसफार्मर


पॉवर ग्रिड के धरमयजगढ़(भैसमा) स्टेशन में लगेंगे २२० केवी क्षमता के दो ट्रांसफार्मर
नेशनल ग्र्रिड की प्रदेश में मुख्य लाइन झारसुगढ़ा से धरमयजगढ़(भैसमा) और रांची से धरमयजगढ़(भैसमा) के बीच पॉवर ग्रिड की ७६५ केवी क्षमता वाली दो लाइनें हैं। इसके अतिरिक्त चार अन्य लाइन हैं। इन्हीं लाइनों से स्टेशन तक सेंट्रल सेक्टर से बिजली पहुंचती है। छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने नेशनल पॉवर ग्रिड से धरमजयगढ़(भैसमा) स्टेशन में २२० केवी वाले दो ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अनुबंध किया है। इन स्टेशन से ५००-५०० मेगावाट क्षमता की बिजली सभांग के छह बड़े सबस्टेशन को सीधे जाएगी। जहां से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने उपभोक्ताओं को सप्लाई करेगी। एक से दो महीने में इसका काम शुरु होने वाला है। करीब एक साल में यह लाइन तैयार हो जाएगी।